फैन रोंग ने बॉक्सिंग के जरिए BJJ लैजेंड सिमोइस के डिफेंस को भेदकर जीत हासिल की
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए मिडलवेट मुकाबले में “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग ने अपने जबरदस्त स्टैंड-अप गेम के जरिए ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन यूरी सिमोइस के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू को सफल नहीं होने दिया।
शुक्रवार, 13 नवंबर को प्रसारित हुए प्री-रिकॉर्डेड शो ONE: INSIDE THE MATRIX III में फैन ने 3 राउंड तक चले प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम की।
सिमोइस ने पहले राउंड की शुरुआत में तेज़ी दिखाते हुए मैच को कैनवास पर ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने फैन पर सिंगल-लेग टेकडाउन से हमला करते हुए उन्हें सर्कल की दीवारों पर धकेला, लेकिन चीनी एथलीट ने खुद को बचाते हुए अपने पैरों पर खड़े रहे।
एक लो नी से बचते हुए “किंग कोंग वॉरियर” ने अपने प्रतिद्वंदी को एक ताकतवर राइट हैंड से वार कर चेतावनी दी कि अगर ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट उन्हें कम ना आकें तो बेहतर होगा। ब्राजीलियाई एथलीट ने समझदारी से अपनी दूरी बनाए रखी और फैन को राउंड समाप्त होते-होते जमीन पर गिराया।
American Kickboxing Academy के प्रतिनिधि ने फिर अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग का प्रदर्शन दिखाते हुए फैन पर ग्राउंड-एंड-पाउंड से आक्रमण करते हुए राउंड का अंत हुआ।
दूसरे राउंड में फैन ने अपने प्रहारों में तेज़ी लाई और एक ताकतवर क्रॉस-हुक कॉम्बिनेशन से निशाना साधा। सिमोइस ने इसका जवाब एक डबल-लेग टेकडाउन से देना चाहा पर वो असमर्थ रहे बल्कि उनको इसका भुगतान दो राइट हैंड्स से वार सहकर करना पड़ा।
रियो डी जेनेरियो के निवासी ने अपने सहनशीलता को दिखाते हुए ताकतवर पंच सहने के बावजूद आगे बढ़ते रहे, लेकिन वो अपने प्रतिद्वंदी तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाए। फैन सफलतापूर्वक टेकडाउन के प्रयासों से बचते हुए अपनी बॉक्सिंग से वार करते रहे और एक ताकतवर लेफ्ट हुक से अपने विरोधी पर कड़ा प्रहार किया।
सिमोइस आख़िरकार राउंड के अंत में एक टेकडाउन लगाने में समर्थ हो गए, लेकिन इस मूव को आक्रामक रुख देने के लिए उनके पास समय नहीं बचा था।
तीसरे राउंड में आश्वस्त “किंग कोंग वॉरियर” ने फिर से अपनी बॉक्सिंग से आक्रमण जारी रखा और सिमोइस के कान के पीछे एक राइट हैंड से वार कर उन्हें कैनवास पर गिराया। ब्राजीलियाई एथलीट ने खुद को संभाल तो लिया, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी उनपर भारी पड़ रहे थे क्योंकि अब उन पर पंच की बरसात हो रही थी और Longyun MMA के प्रतिनिधि के समक्ष उनके टेकडाउन बेअसर हो रहे थे।
लेकिन, आखिरकार सिमोइस एक ताकतवर पलटवार करने में सक्षम हुए जब उनका एक राइट हैंड अपने निशाने पर जा लगा और राउंड में 90 सेकंड शेष रहते एक और टेकडाउन लगाया।
डेब्यू कर रहे 30 वर्षीय ने जल्द ही अपने विरोधी पर चढ़ कर ताकतवर पंच और एल्बो बरसाने शुरू किए। 2 बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन ने आखिरी पासा फेंकते हुए फैन को आर्मबार से सबमिट कराना चाहा पर वो उससे बच गए और मैच समाप्त हो गया।
फैन ने जिस तरह अपनी निपुणता दिखाते हुए अपने विरोधी की ग्रैपलिंग का सामना किया और अपने बॉक्सिंग से पॉइंट्स बटोरे, सभी जजों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय जीत प्रदान की।
मिडलवेट डिविजन में लगातर दूसरी जीत के बाद “किंग कोंग वॉरियर” का रिकॉर्ड अब 14-2 का हो गया है और उनका लक्ष्य ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के खिलाफ एक रीमैच का है।
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX III – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, बेलिंगोन Vs. लिनेकर