ONE Fight Night 17 के लिए फिलिपे लोबो Vs. सैमापेच रीमैच बुक किया गया
ONE Fight Night 17 में एक और धमाकेदार मॉय थाई मुकाबला शामिल किया गया है।
9 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो और सैमापेच फेयरटेक्स बेंटमवेट मॉय थाई रीमैच में आमने-सामने होंगे।
इस साल अप्रैल में हुए ONE Fight Night 9 में सैमापेच को सनसनीखेज तरीके से नॉकआउट करने के कारण लोबो को #2 रैंक हासिल हुई थी।
ब्राजीलियाई एथलीट ने अपने थाई विरोधी पर ताबड़तोड़ पंच लगाते हुए तीसरे राउंड में यादगार जीत हासिल की और अपने ONE रिकॉर्ड को 3-1 किया।
संगठन में उनकी एकमात्र हार मार्च 2022 में पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के खिलाफ आई थी। अब वो जीत की लय प्राप्त करने के बाद वर्ल्ड टाइटल मैच फिर से हासिल करना चाहेंगे।
सैमापेच फिलहाल #3 रैंक के पायदान पर हैं और वो ONE बेंटमवेट डिविजन के सबसे दिग्गज फाइटर्स में शुमार हैं।
उन्होंने 2018 में डेब्यू करने के बाद टॉप लेवल के प्रतिद्वंदियों के खिलाफ 8-4 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। 29 वर्षीय स्टार ने चार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस को हराकर साबित किया है कि वो टॉप को पहुंचने के हकदार हैं।
थाई स्टार ने अगस्त में हुए ONE Friday Fights 30 में काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन को पहले राउंड में नॉकआउट कर जीत की लय वापस पाई और अब वो लोबो के खिलाफ बदला लेने के लिए उत्सुक होंगे।
जिस समय नोंग-ओ चैंपियन हुआ करते थे, तब लोबो और सैमापेच को उनसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वो दोनों मौजूदा चैंपियन जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ मैच हासिल करना चाहेंगे।
9 दिसंबर को दोनों में से जिसे भी जीत मिली, वो चैंपियन के खिलाफ मैच हासिल करने के काफी करीब पहुंच जाएगा।
हैगर्टी फिलहाल 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का टारगेट पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, जब 4 नवंबर को ONE Fight Night 16 में उनका सामना फैब्रिसियो एंड्राडे से वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा। लेकिन उसके बाद वो मॉय थाई में अपनी बेल्ट डिफेंड करने का इंतजार कर रहे होंगे।
ONE Fight Night 17 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।