डेनियल विलियम्स MMA में वापसी कर लिटो आदिवांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार – ‘मैं भी पीछे हटने वाला नहीं हूं’
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स शानदार फाइट्स देने के लिए जाने जाते हैं।
थाई-ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर अपने विरोधी पर शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अटैक के लिए मशहूर हैं और इसलिए वो ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo के स्ट्रॉवेट MMA मैच में लिटो “थंडर किड” आदिवांग का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
17 फरवरी को होने वाले मैच को लेकर विलियम्स का मानना है कि फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।
उन्होंने अपनी फाइट को लेकर onefc.com को बताया:
“ये बहुत ही शानदार होगा। मैं खुश हूं कि मुझे उनके खिलाफ मैच मिला। उनके खिलाफ फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वो ऐसे शख्स हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। वो काफी कठिन प्रतिद्वंदी होने वाले हैं।
“वो इरादे के साथ अटैक करते हैं। वो मुझे और मैं उन्हें चोट पहुंचाना चाहता हूं। ये फाइटिंग का ऐसा स्टाइल है, जो मुझे पसंद है।”
विलियम्स को अंदाजा है कि उनके सामने कितनी बड़ी चुनौती है और वो इसका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं। खतरे का अंदेशा ऐसी चीज है, जो उनका ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है।
Scrappy MMA और Kao Sok Muay Thai टीम के प्रतिनिधि का मानना है कि फिलीपीनो विरोधी का सामना कर उन्हें फिनिश करने के मौके तलाश सकते हैं:
“लिटो अच्छा पलटवार करने के लिए जाने जाते हैं। वो विरोधियों को आगे बुलाकर अटैक करते हैं। मुझे इस बात से सावधान रहना होगा। अगर आप उन्हें अटैक करते हुए चूक गए तो आपका स्वागत घातक कॉम्बिनेशन से होगा। उनकी अच्छी रेसलिंग उन्हें बढ़िया ऑलराउंडर बनाती है।
“अगर वो मुझे काउंटर करेंगे तो मैं भी उनके काउंटर कर अटैक करूंगा। मैं उन्हें तेज हिट करना चाहता हूं। मैं ये दिखाना चाहता हूं कि अगर उन्होंने मुझे हिट किया तो मैं भी पीछे हटने वाला नहीं हूं।
“अगर मैं फिनिश हासिल नहीं कर पाया तो निराशा होगी। अब चाहे ये पहले राउंड में आए दूसरे या फिर तीसरे में। लेकिन मैं हमेशा फिनिश के लिए फाइट करता हूं।”
किकबॉक्सिंग में मिली असफलता के बाद विलियम्स की नजरें पूरी तरह से MMA पर टिकीं
साल 2023 में दो किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट्स का हिस्सा बनने के बाद डेनियल विलियम्स की MMA में वापसी हो रही है।
भले ही उन्हें “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 और जोनाथन डी बैला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन “मिनी टी” का मानना है कि ज्यादा खेलों में मुकाबला करना उनके लिए सही नहीं रहा।
विलियम्स ने इससे सीखे गए एक महत्वपूर्ण सबक के बारे में बताया:
“पिछले साल किकबॉक्सिंग में मुकाबला कर मैंने सीखा कि हमें अपनी लाइन में ही रहना चाहिए। अहंकार आप पर हावी हो जाता है। आप कुछ जीत हासिल करते हैं तो आपको लगाता है कि ‘मैं सब कुछ कर सकता हूं।’ लेकिन मेरी किकबॉक्सिंग स्किल्स में कमी है। मैं अभी एक ही खेल में रहना चाहूंगा।”
अब MMA में ध्यान लगाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे विलियम्स का मानना है कि इस कारण उन्हें खेल की बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी।
पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्ट्रॉवेट MMA डिविजन का खिताब हासिल करने की ओर बढ़ना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स बेहतर करनी होंगी।
“मिनी टी” ने बताया:
“MMA हमेशा से मेरा अंतिम लक्ष्य रहा है। मैंने मॉय थाई को टॉप पर छोड़कर MMA में हिस्सा लिया। मैं जानता हूं कि मुझे इस पर अभी काफी समय देना होगा क्योंकि पिछले ढाई साल से इस खेल से उस खेल में जा रहा हूं। मुझे यकीनन लगता है कि मैं उस स्तर पर हूं, जहां से मुझे MMA में सुधार करना है।
“जोनाथन हैगर्टी के साथ हुई फाइट के बाद मैं पहली रेसलिंग क्लास में गया और अपना सिर हिलाने लगा। मैंने खुद से कहा, ‘मैंने MMA में आठ प्रो फाइट्स की हैं और रेसलिंग विभाग में ज्यादा समय नहीं दे पाया।’
“मैंने हमेशा ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और मॉय थाई किया है। अब मेरी रेसलिंग और कार्डियो बेहतर हो रहा है। आगे आने वाले कुछ सालों में मैं रेसलिंग विभाग में ज्यादा समय देना चाहूंगा।”