डेनिस पुरिच ने गुयेन ट्रान ड्युए नट के खिलाफ एक जबरदस्त मैच का वादा किया – ‘आतिशबाजी, जोश, एंटरटेनमेंट’
ONE Fight Night 17 में दमदार प्रदर्शन कर डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच फैंस को यादगार फाइट देना चाहते हैं।
शनिवार, 9 दिसंबर को बोस्नियाई-कनाडाई स्ट्राइकर का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में “नंबर 1” गुयेन ट्रान ड्युए नट से होने जा रहा है।
उनका लक्ष्य जीत हासिल करना है, लेकिन वो एक्शन में कमी कर जीत हासिल करना पसंद नहीं करेंगे।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से इस बाउट का प्रसारण दुनिया के 190 से अधिक देशों में होगा और वो जानते हैं कि उनकी फाइट को बहुत सारे लोग देख रहे होंगे।
38 वर्षीय स्टार ने onefc.com को बताया:
“आतिशबाजी, जोश, एंटरटेनमेंट। ये मेरी विशेषता है कि मैं फाइट और मनोरंजन करता हूं। वो हमेशा एक शानदार शो प्रस्तुत करता हूं और कोशिश रहती है कि फैंस मेरी फाइट को याद रखें।
“भले ही आप हारें या जीतें, ये मायने नहीं रखता जब तब आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें और एक दिलचस्प फाइट पेश करें। फैंस को इस फाइट में मुझसे यही उम्मीद रखनी चाहिए।”
पिछले मैच में योडलैकपेट “द डेस्ट्रॉयर” ओर अटचारिया से हाथों हारने के बाद पुरिच ने माना कि ड्युए नट के खिलाफ एक रणनीति से उतरना अच्छा विकल्प नहीं होगा।
इसके अलावा वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए नतीजे की चिंता नहीं करेंगे:
“कोई गेम प्लान नहीं है। वहां जाना है और फाइट करनी है। आखिरी फाइट में मेरे पास गेम प्लान था और मैं हारा क्योंकि उस गेम प्लान पर काम कर रहा था। मैं अब ये नहीं करूंगा।
“मेरे कोच ने बताया, ‘तुम बस फाइट करो और इस प्रतिद्वंदी को हरा दोगे।’ तो बस यही करना है।”
डेनिस पुरिच का प्लान गुयेन ट्रान ड्युए नट पर दबाव बनाकर रखना
डेनिस पुरिच का मानना है कि गुयेन ट्रान ड्युए नट के पास काफी अच्छे हथियार हैं, लेकिन वो ये भी मानते हैं कि अगले महीने होने वाली फाइट में उन्हें बढ़त रहेगी।
ड्युए नट ने जबरदस्त हेड किक्स का इस्तेमाल कर ONE में अपने दोनों मुकाबलों में शानदार स्टॉपेज जीत हासिल की हैं।
हालांकि, पुरिच का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है और उनके पास वियतनामी स्टार के हर सवाल का जवाब होगा:
“मैंने उनकी वीडियोज देखी हैं। उनकी मूवमेंट काफी अच्छी है। उनकी हेड किक्स कमाल की हैं। वो अच्छे हैं, मगर मुझे लगता है कि मेरे पास उनसे ज्यादा हथियार हैं।
“मुझे उन हेड किक्स से बचकर रहना होगा। उसके अलावा मुझे कोई खतरा नजर नहीं आता। उनके पास मेरे जैसी बॉक्सिंग नहीं है। मेरे पास ताकत है। मैं अच्छे से मूव करता हूं।
“मुझे उनका कोई डर नहीं है। मैं अच्छी शेप और कार्डियो अच्छा है तो मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।”
पुरिच के पास भले ही ड्युए नट के लिए कोई प्लान ना हो, लेकिन उन्हें पता है कि जीत कैसे हासिल करनी है।
Team CSK के प्रतिनिधि ने कहा:
“मेरे हिसाब से उनकी किक्स और फुटवर्क अच्छा है। मेरी बाकी चीजें उनसे अच्छी हैं। मेरे पास फुटवर्क, हैंड्स, अच्छी मूवमेंट और एक ऐसी ठोड़ी है, जो जल्दी से हार नहीं मानती।
“मेरा मानना है कि मुझे उनपर दबाव बनाकर रखना होगा। उनके पास क्लोज रेंज वाले अटैक नहीं है। मुझे उन्हें रोप के पास रखकर नुकसान पहुंचाना होगा।
“वो सिर पर चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं और मैं शरीर पर, अब देखते हैं कौन पहले पहुंचता है।”