ONE Friday Fights 70 को हेडलाइन करेगा फोकस Vs. स्टीफन इरविन मैच, पूरे कार्ड की घोषणा
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी हो रही है, जहां 12 जुलाई को ONE Friday Fights का नया संस्करण देखने को मिलेगा।
एशियाई प्राइमटाइम पर आने वाले ONE Friday Fights 70 में शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन दिखेगा।
मेन इवेंट में स्कॉटिश नॉकआउट आर्टिस्ट स्टीफन इरविन का सामना थाईलैंड के फोकस पीके वोर अपिन्या से 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में होगा।
26-4 के रिकॉर्ड और ONE Friday Fights में लगातार तीन जीत हासिल कर चुके इरविन ने खुद को एक शानदार एथलीट के रूप में साबित किया है, जो मैच को किसी भी क्षण समाप्त कर सकते हैं।
वहीं फोकस को अप्रैल महीने में किए गए अपने प्रमोशनल डेब्यू में स्टॉपेज से जीत हासिल करने में सिर्फ 90 सेकंड ही लगे थे। अब उभरते हुए 19 वर्षीय स्टार अपने करियर की 51वीं जीत की तलाश में होंगे।
इस इवेंट में जिसे भी जीत मिली, वो ONE Championship के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के करीब पहुंच जाएगा।
इससे पहले 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में योडथोंगथाई सोर सोमाई का सामना ईटी वानखोंगोम एमबीके से होगा।
दोनों ही स्ट्राइकर्स अपने दो-दो मुकाबलों को जीतकर रिंग में उतरेंगे और ऐसे में फैंस को एक जानदार मैच की उम्मीद रहेगी।
कार्ड में चोकप्रीचा पीके साइन्चाई और अब्दल्लाह ओन्दाश की भिड़ंत स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में होगी और दोनों ही अभी तक ONE Friday Fights में अपराजित रहे हैं।
23 वर्षीय लेबनानी एथलीट ओन्दाश ने 20-1 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है, जिसमें चार जीत ONE में आई हैं। अगर वो पांचवीं जीत दर्ज कर पाए तो कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बेहद करीब आ जाएंगे।
वहीं बात करें चोकप्रीचा की तो उनके नाम 102 जीत हैं और उनका ONE रिकॉर्ड 2-0 है। वो ONE Friday Fights 62 में पहले राउंड में नॉकआउट जीत के बाद रिंग में उतरेंगे।
एक अन्य 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में अपराजित 21 वर्षीय रूसी स्टार अमीर अब्दुलमुस्लिमोव की टक्कर पेटनामंगम पीके साइन्चाई से होगी।
वहीं अपराजित पावरहाउस गाज़ीमुराद अमीरझानोव की टक्कर ब्राजीलियाई फिनिशर मैथ्यूस परेरा से एक दिलचस्प लाइटवेट MMA मैच में देखने को मिलेगी।
आप ONE Friday Fights 70 की पूरी लाइनअप नीचे देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 70 का पूरा बाउट कार्ड
- फोकस पीके वोर अपिन्या vs. स्टीफन इरविन (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- योडथोंगथाई सोर सोमाई vs. ईटी वानखोंगोम एमबीके (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. योडनमचाई फेयरटेक्स (मॉय थाई – 114 पाउंड कैचवेट)
- बूनचू सोर बूनमीरिट vs. अपिडेट फिएटपाथुम (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- पयाकसुरिन ओर औदउडोन vs. ताहानेक नायोकटासाला (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- पेटफाथाई बुमरंगसिट vs. सिरवन अमीनी (मॉय थाई – 123 पाउंड कैचवेट)
- चोकप्रीचा पीके साइन्चाई vs. अब्दल्लाह ओन्दाश (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- टुन मिन आंग vs. ट्रान कुओक टुआन (मॉय थाई – फेदरवेट)
- पेटनामंगम पीके साइन्चाई vs. अमीर अब्दुलमुस्लिमोव (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- मैथ्यूस परेरा vs. गाज़ीमुराद अमीरझानोव (MMA – लाइटवेट)
- केंडू इरविंग vs. युहेई सूडा (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)