सिंगापुर में जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक कदम करीब पहुंचना चाहते हैं फोलायंग
पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग अच्छे से जानते हैं कि अगला मैच उनके करियर को फिर से पटरी पर ला सकता है।
सौभाग्य से शो का आयोजन सिंगापुर में हो रहा है, जहां परफ़ॉर्म करना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है और काफी कामयाबी भी हासिल की है।
30 अक्टूबर को ONE: INSIDE THE MATRIX में फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड का सामना एंटोनियो “द स्पार्टन” कारुसो से होने वाला है, जिसमें जीत हासिल कर फोलायंग एक बार फिर वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचना चाहेंगे।
36 वर्षीय स्टार ने कहा, “इस सब की शुरुआत एक बार फिर सिंगापुर से हो रही है।”
“हम सभी जानते हैं कि ये मैच मेरे लिए, मेरी टीम और फिलीपींस के लिए कितना महत्वपूर्ण है। मैं खुश हूं कि मुझे सिंगापुर में मैच मिला है।”
कई बार के ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन के लिए पिछला कुछ समय कठिनाइयों भरा रहा है और 2019 से लेकर अभी तक का उनका रिकॉर्ड 1-3 का रहा है।
मार्च 2019 में शिन्या “टोबीकन” जुडन के हाथों चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें अमेरिकी एथलीट “द अंडरग्राउंड किंग” एडी अल्वारेज़ के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने मंगोलियाई स्टार अमरसना “स्पीयर” त्सोगुखू को मात दी।
लेकिन इस साल जनवरी में एक बार फिर वो जीत की लय को बरकरार रखने में सफल नहीं हो पाए और #3-रैंक के कंटेंडर पीटर “द आर्केंजल” बस्ट के खिलाफ विभाजित निर्णय से मैच को हार बैठे।
लेकिन अब शायद “लैंडस्लाइड” का करियर एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है।
- ली को पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में लापिकुस के खिलाफ जल्दी जीत की उम्मीद
- थान ली ने गुयेन के खिलाफ तगड़े एक्शन की उम्मीद जताई: ‘मैं उन्हें नॉकआउट कर दूंगा’
- ONE: INSIDE THE MATRIX के स्टार्स के 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
फोलायंग का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 22-9 का है और सिंगापुर में उन्हें काफी मैचों में जीत हासिल हुई है।
“द लॉयन सिटी” में उनका रिकॉर्ड 6-1 का है, जिनमें नवंबर 2016 में एओकी के खिलाफ ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल है।
फोलायंग ने कहा, “मेरा मानना है कि ये मेरे करियर की एक नई शुरुआत है और हर बार की तरह इसकी शुरुआत भी सिंगापुर से हो रही है।”
“अब लंबे समय तक ट्रेनिंग करने के बाद मैं दोबारा रिंग में उतरने के लिए तैयार हूं। हमें लग रहा था कि जब तक COVID-19 खत्म नहीं हो जाता हमारा कोई मैच नहीं होगा, लेकिन ONE Championship ने इस इवेंट के आयोजन का रास्ता ढूंढ निकाला है।
“मैं सिंगापुर में पूरी तैयारी के साथ जाने वाला हूं और मुझे उम्मीद है कि इस मैच में मुझे जीत मिलेगी।”
एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए “लैंडस्लाइड” को इस मैच में जरूर जीत हासिल करनी होगी। कमजोर प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मैच में जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट के करीब नहीं पहुंचाने वाली है।
अंत में बात जीत और हार पर ही आ टिकती है और फिलहाल वो ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में खड़े हुए हैं।
फोलायंग ने कहा, “अगले कुछ मैचों के परिणाम मेरे लिए बहुत अहम हैं क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। इसलिए हम अब अच्छे परिणामों को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
“जीत के लिए जिस भी चीज की जरूरत पड़ेगी, हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं। ये आसान बिल्कुल नहीं होगा, लेकिन मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जरूर करना होगा। मैच से पहले आत्मविश्वास का बढ़ा हुआ होना बहुत जरूरी है।”
फोलायंग को अपने युवा प्रतिद्वंदी कारुसो को हराने के लिए खुद पर भरोसा रखना होगा। कारुसो, जो एक लैजेंड एथलीट को हराकर खुद शानदार लय प्राप्त करने को बेताब हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार Pan Pacific BJJ चैंपियन रहे हैं और उनका प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 7-1 का है, इसके अलावा उनका फिनिशिंग रेट भी 71 प्रतिशत है।
कारुसो के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार करने के बाद “लैंडस्लाइड” को एक जबरदस्त मुकाबले की भी उम्मीद रखनी चाहिए।
फोलायंग ने कहा, “मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है और “द स्पार्टन” का निकनेम उन्हें किसी वजह से ही मिला है। उन्हें जीत की भूख है इसलिए मुझे उनसे भी ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना होगा।”
“उनकी तकनीक काफी अच्छी है, इसलिए वो सबमिशन से भी जीत सकते हैं और उनका ग्राउंड गेम अच्छा है। लेकिन साथ ही वो स्ट्राइकिंग में भी कम नहीं हैं। आगे आकर उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाना बहुत पसंद है।
“वो परिस्थितियों के हिसाब से अपने प्रदर्शन में बदलाव करते हैं, जैसा कि उन्होंने बस्ट के खिलाफ मैच में किया था। अगर उन्हें स्टैंड-अप गेम में बढ़त नहीं मिली तो उनके पास प्लान बी भी होगा, जिसके तहत वो टेकडाउन करने का प्रयास करेंगे और मुझे उनसे बचकर रहना होगा।”
फोलायंग को अपने प्रतिद्वंदी पर शब्दों का प्रहार करना पसंद नहीं है, इसके बजाय वो अपने प्रदर्शन से जवाब देना पसंद करते हैं।
अगर सभी चीजें उनके पक्ष में रहीं तो जरूर उन्हें एकतरफा जीत मिलेगी, जिससे एक बार फिर डिविजन के टॉप पर पहुंचने के उनके सफर की शुरुआत हो सकेगी।
फोलायंग ने कहा, “मुझे इस जीत की बहुत ज्यादा जरूरत है। शुरू से लेकर अंत तक मुझे अपने गेम प्लान पर टिके रहना होगा, अपनी स्ट्राइक्स को सटीक तरीके से लैंड कराना होगा।”
“हम इस मैच के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, इस मैच की घोषणा से पहले भी मैं अपने अगले मैच के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था।”
ये भी पढ़ें: मार्टिन गुयेन एक महान एथलीट बनकर युवा स्टार्स के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनना चाहते हैं