ONE Fight Night 23 के लिए पूर्व चैंपियंस पेटटानोंग और अलावेर्दी रामज़ानोव के बीच किकबॉक्सिंग मुकाबले की घोषणा हुई
ONE Fight Night 23: Buntan vs. Meksen तेजी से एक रोमांचक कार्ड के रूप में उभर रहा है और अब इस इवेंट में दो पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियंस के बीच एक महत्वपूर्ण बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबला जोड़ा गया है।
शनिवार, 6 जुलाई को थाई स्टार पेटटानोंग पेटफर्गस 2022 के बाद पहली बार एक्शन में लौटेंगे और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव से टक्कर लेंगे।
पूर्व WBC एवं WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा पेटटानोंग ONE Championship में सबसे अनुभवी दिग्गजों और कुशल स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
उन्होंने नवंबर 2022 में हिरोकी अकिमोटो पर एक तेज-तर्रार विभाजित निर्णय से जीत द्वारा बेंटमवेट किकबॉक्सिंग ताज अपने नाम किया था, लेकिन बाद में एक ड्रग परीक्षण में फेल होने के बाद उन्हें बेल्ट गंवानी पड़ी।
अब अपनी वापसी पर पेटटानोंग को पता है कि #3 रैंक के रामज़ानोव पर एक प्रभावशाली जीत उन्हें मौजूदा डिविजनल किंग जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को चुनौती देने के करीब ले जाएगी।
हालांकि, रूसी एथलीट खुद वर्ल्ड टाइटल को दोबारा हासिल करना चाहते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 12 रोमांचक फाइट्स के अनुभवी रामज़ानोव निस्संदेह अपनी खोई बेल्ट को एक बार फिर से जीतना चाहते हैं।
29 वर्षीय खतरनाक स्ट्राइकर ने 2019 में झांग चेंगलोंग पर जजों के निर्णय से जीत दर्ज कर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल हासिल किया था, लेकिन अपने अगले मुकाबले में ही वो कैपिटन पेटयिंडी से बेल्ट हार गए थे।
तब से रामज़ानोव ने ONE के मॉय थाई डिविजन में सफलता पाई है और एक सम्मानजनक 3-2 के रिकॉर्ड के साथ वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती भी पेश कर चुके हैं। ये सब उन्होंने अपने ताकतवर बॉक्सिंग अटैक, आक्रामकता और खतरनाक फिनिशिंग स्टाइल का प्रदर्शन करते हुए किया।
वो अब 6 जुलाई को दिग्गज तकनीशियन पेटटानोंग के साथ इस महत्वपूर्ण किकबॉक्सिंग मुकाबले में वापसी करेंगे।