ONE Fight Night 6 में पूर्व 2-डिविजन किंग आंग ला न संग की चीनी सुपरस्टार फैन रोंग से फाइट तय
साल 2023 में ONE Championship के पहले इवेंट के लिए मिडलवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले की घोषणा कर दी गई है। इसमें पूर्व 2-डिविजन किंग आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग का सामना चीनी स्टार “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग से होगा।
थाइलैंड के बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov के लिए ये फाइट बुक की गई है, जो शुक्रवार, 13 जनवरी (भारत में शनिवार, 14 जनवरी) को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित की जाएगी।
लंबे समय से प्रशंसकों के चहेते आंग ला न संग 28 प्रोफेशनल जीत के साथ प्रतियोगिता में उतर रहे हैं। उन्होंने बीते नवंबर में हुए ONE 163 में जापानी MMA दिग्गज युशिन ओकामी को पहले राउंड में शानदार तरीके से नॉकआउट किया था।
अब एक जीत “द बर्मीज़ पाइथन” को मौजूदा ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर के साथ होने वाली ट्रायलॉजी बाउट के करीब ले आएगी। ऐसे में वो इस बाउट के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि डी रिडर ने ही म्यांमार के स्पोर्ट्स आइकॉन से मिडलवेट और हेवीवेट खिताब छीने थे।
37 साल के अनुभवी फाइटर एक ऐसे खतरनाक फिनिशर फैन रोंग का सामना करेंगे, जिन्होंने शायद ही अपने करियर में कभी हार का मुंह देखा हो।
Longyun MMA Gym से प्रशिक्षण लेने वाले फैन रोंग एक शानदार एथलीट हैं, जिनका 89 प्रतिशत फिनिशिंग रेट के साथ 19-3 का बेहतरीन प्रोफेशनल रिकॉर्ड है। कैनवास पर खड़े रहकर और सबमिशन स्किल्स के जरिए किसी को भी नॉकआउट करने की क्षमता रखने वाले फाइटर दुनिया में किसी भी मिडलवेट एथलीट के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन विटाली बिगडैश के खिलाफ अपनी आखिरी बाउट हारने से पहले चीनी स्टार ने ग्लोबल स्टेज पर दो जीत हासिल की थीं और डिविजन के टॉप पर पहुंचने का अपना रास्ता बनाना शुरू कर दिया था।
अपने प्रतिद्वंदी की तरह फैन रोंग भी डी रिडर से बदला लेने की कोशिश में हैं, जिन्होंने जनवरी 2019 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में “किंग कोंग वॉरियर” को हराया था।
ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov की और भी खबरें जानने के लिए onefc.com पर बने रहें।