Road To ONE: Australia के लिए 4 फाइटर्स के MMA टूर्नामेंट का ऐलान
ONE Championship अपने अगले महान लाइट हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट की तलाश में ऑस्ट्रेलिया में एक टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है।
शनिवार, 8 अक्टूबर को ग्लैडस्टोन शो ग्राउंड्स में Road To ONE: Australia की शुरुआत हो रही है और इसके लिए ONE ने क्वींसलैंड की BEAST Championship के साथ पार्टनरशिप की है।
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के 4 उभरते हुए MMA स्टार्स भाग लेंगे, जिन्हें ONE Championship से 1 लाख यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा।
BEAST Championship के CEO जेसन होड ने कहा:
“ओशियाना क्षेत्र में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हमारे पास प्रोफेशनल लेवल के कई बेहतरीन फाइटर्स हैं और उनमें से कई स्टार्स टॉप MMA एथलीट्स को भी हरा सकते हैं। आपको गौर करने की जरूरत है कि ऑस्ट्रेलिया में कितने MMA और ग्रैपलिंग चैंपियंस हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि यहां टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है।
“हमारे पास कई बेहतरीन मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फाइटर्स भी हैं इसलिए ये मेरा दायित्व बनता है कि मैं अधिक से अधिक ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स को ONE Championship तक पहुंचा सकूं।”
टूर्नामेंट में शामिल सबसे बड़े नामों में से एक प्रिसकस फोगैग्नोलो हैं। “द टैसी डेविल” BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और उनके हाथों में गज़ब की ताकत है, उनका रिकॉर्ड 11-1 और फिनिशिंग रेट 91 प्रतिशत है।
लाइल करम भी टूर्नामेंट में शामिल हैं, जिन्हें “क्रशर” नाम से जाना जाता है। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में अनुभव हासिल किया, जहां उनका रिकॉर्ड 7-1 का रहा।
टूर्नामेंट में इसी “डॉक्स्ज़” फिटिकेफु भी शामिल हैं, जो ग्रेसी जिउ-जित्सु ब्राउन बेल्ट होल्डर हैं। इससे पहले Eternal MMA, Superfight MMA और Rogue MMA में टाइटल्स जीत चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार का रिकॉर्ड 7-0 और फिनिशिंग रेट 71 प्रतिशत है।
हैरी “किमुरा” ग्रेच टूर्नामेंट में शामिल आखिरी नाम हैं, जो BJJ और जूडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। उन्होंने साल 2020 में MMA में आने का फैसला लिया था, जहां उन्होंने अपनी दोनों प्रोफेशनल फाइट्स को नॉकआउट से जीता है।
Road To ONE: Australia के सेमीफाइनल्स BEAST Championship 11 में होंगे और कुछ हफ्तों में ब्रैकेट की घोषणा कर दी जाएगी।
Road To ONE: Australia के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।