ONE Fight Night 3 में चार फाइटर्स ने 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस जीते

Noelle Grandjean Lea Bivins ONE on Prime Video 3 1920X1280 51

शनिवार, 22 अक्टूबर को हुए ONE Fight Night 3 में MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट्स में काफी मजेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन इन चार प्रदर्शनों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

नए ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो, फ्रेंच-अल्जीरियाई दिग्गज मेहदी ज़टूट और प्रोमोशन में डेब्यू करने वाले अपराजित स्टार्स शामिल गासानोव और नोएल ग्रॉन्जोन ने हाइलाइट-रील फिनिश से सभी को प्रभावित किया।

इन प्रयासों के चलते ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने सभी को 50 हजार डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से नवाजा।

रुओटोलो के लिए शनिवार की सुबह दोहरी खुशी लेकर आई।

19 वर्षीय BJJ स्टार ने सैम्बो स्टाइलिस्ट ऊअली कुरझेव को को-मेन इवेंट में हील हुक लगाकर टैप आउट किया और पहला ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल जीता। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 50 हजार डॉलर्स भी हासिल हुए।

गासानोव को अपने लाजवाब ONE Championship डेब्यू के लिए परफॉर्मेंस बोनस मिला।

“द कोबरा” ने #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर किम जे वूंग को पहले ही राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर सबमिशन से मात दी।

ज़टूट को लीड कार्ड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 50 हजार डॉलर्स का बोनस मिला।

“डायमंड हार्ट” अपने प्रतिद्वंदी पर बहुत ही ज्यादा हावी रहे। उन्होंने अमेरिकी स्टार असा टेन पॉ पर खूब सारे हमले किए और उन्हें संभलने का जरा भी मौका नहीं दिया।

फ्रेंच-अल्जीरियाई दिग्गज ने पहले राउंड के अंतिम क्षणों में पंच लगाकर विरोधी की आंख पर चोट पहुंचाई, जिसके बाद ब्रेक के दौरान ही टेन पॉ ने फाइट को जारी रखने में असमर्थता जताई।

ग्रॉन्जोन को उन्हें बेहतरीन तकनीकी नॉकआउट के लिए शो का पहला परफॉर्मेंस बोनस हासिल हुआ।

26 वर्षीय एटमवेट ने विक्टोरिया ली की ट्रेनिंग पार्टनर लेया बिविंस के शरीर पर पंच लैंड किया, जिसके बाद उनकी प्रतिद्वंदी हार मान बैठीं।

https://www.instagram.com/p/Cj_vZ96j4Oe/

न्यूज़ में और

77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978