ONE Fight Night 19 में चार सुपरस्टार्स ने जीते 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शनिवार, 17 फरवरी को एक बेहतरीन कार्ड के साथ वापसी हुई।
ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo में फाइटर्स ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन चार एथलीट्स ने अपनी शानदार खेल से मैच और परफॉर्मेंस बोनस जीते।
ONE Championship के चेयरैमन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी, #4 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स, प्रमोशन में डेब्यू करने वालीं मार्टिना किएर्सिंस्का और थाई स्ट्राइकर थोंगपून पीके साइन्चाई को 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस दिए।
मेन इवेंट में हैगर्टी ने शुरुआती मुश्किलों का सामना करने के बाद ब्राजीलियाई फिनिशर और तीन रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो को नॉकआउट किया।
तीन राउंड में आए जबरदस्त स्टॉपेज के चलते ब्रिटिश स्टार ने अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव किया और साथ ही साथ लगातार तीसरा परफॉर्मेंस बोनस अर्जित किया।
को-मेन इवेंट मैच में सैमापेच ने पिछले साल दिसंबर में मोहम्मद यूनेस रबाह के खिलाफ मिली हार का बदला लिया और परफॉर्मेंस बोनस पर अपना नाम लिखवाया।
फाइट की शुरुआत से ही थाई स्टार का लेफ्ट हैंड सटीकता से लैंड हो रहा था। उन्होंने अपराजित अल्जीरियाई स्टार को पहले ही राउंड में तीन बार नॉकडाउन किया और जोरदार जीत अपने नाम की।
वहीं पोलिश स्ट्राइकर किएर्सिंस्का ने दमदार अंदाज में प्रमोशनल डेब्यू किया और थाई फैन फेवरेट नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक को हराकर 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस जीता।
21 वर्षीय स्टार ने वंडरगर्ल पर अटैक की झड़ी लगा दी और दूसरे राउंड में थाई स्टार उनके प्रहारों को झेल नहीं पाईं और मैच गंवा बैठीं।
थोंगपून ने इवेंट का पहला बोनस अपने नाम किया, जब उन्होंने स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच के पहले राउंड में तिमूर चुइकोव को शिकस्त दी।
थाई स्ट्राइकर ने मैच के पहले दो मिनटों में ही अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ आक्रामक बॉक्सिंग अटैक करते हुए उन्हें ढेर कर दिया।