ONE Hero Series December का पूरा फाइट कार्ड
साल 2019 लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन ONE Hero Series नहीं। ONE Hero Series का आखिरी इवेंट आगामी सोमवार, 16 दिसंबर के दिन बीजिंग में आयोजित होना है।
इस इवेंट में चीन के सबसे बेहतरीन मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हिस्सा लेने वाले हैं और इस इवेंट में कुल 11 बाउट लड़ी जाएंगी।
मेन इवेंट में ज्हाओ बो शि और हुआंग शुआय ल्यू का ONE सुपर सीरीज फ़्लाईवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में आमना सामना होना है।
यह भी पढ़ें: एलेन नगालानी नए साल का का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने को तैयार
ज्हाओ का मॉय थाई और किकबॉक्सिंग को मिलाकर रिकॉर्ड फिलहाल 39-3 का है।
जिनान के रहने वाले ज्हाओ ने अपनी डेब्यू बाउट में लिउ हाइ यांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था। लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्हें झांग टाओ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
उनके प्रतिद्वंदी हुआंग ने भी धमाकेदार अंदाज में ONE Hero Series में अपनी पहली फाइट जीती थी लेकिन सितंबर में उन्हें सोंग डोंग डोंग के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। हुआंग वाइट शार्क फाइट क्लब के साथ ट्रेनिंग लेते हैं और साल 2019 का अंत वो धमाकेदार अंदाज में करना चाहेंगे।
को-मेन इवेंट में चोंगकिंग के रहने वाले बू हुओ यू गा और जे लांग झा शि आमने सामने आने वाले हैं। बू हुओ ONE के फैंस से अच्छी तरह वाकिफ हैं इसलिए वो ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। साल 2016 में उनहोंने ONE हेफेई फ़्लाईवेट टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
उन्होंने अक्टूबर में फैन जिया ले को सर्वसम्मति से हराते हुए अपनी अच्छी फॉर्म से अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती दी थी और अब उनका सामना जे लांग से होने वाला है।
इनके अलावा लुऔ ज्हौ जिआंग कुओ, वी ज़ी खिन और मेंग केटुओगेसी भी इस इवेंट का हिस्सा हैं और पूरा फाइट कार्ड आप नीचे देख सकते हैं:
- हुआंग शुआय ल्यू vs. ज्हाओ बो शिन (ONE Super Series किकबॉक्सिंग — फ़्लाईवेट)
- Ze Lang Zha Xi vs. Bu Huo You Ga (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — फ़्लाईवेट)
- वी ज़ी खिन vs. वांग जिया ले (ONE Super Series मॉय थाई — फ़्लाईवेट)
- Zhang Ze Hao vs. Ayiken Wusaierbabai (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — लाइटवेट)
- लुऔ ज्हौ जिआंग कुओ vs. Ayijiake Akenbieke (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — फेदरवेट)
- शांग शी फेंग vs. रेन या वी (ONE Super Series किकबॉक्सिंग — फेदरवेट)
- शिया लियान यांग vs. शिया मिंग कुआं (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — कैचवेट: 63 किग्रा)
- Chen Jia Yi vs. Zhao Zhan Shi (ONE Super Series किकबॉक्सिंग — फ़्लाईवेट)
- शी शियो होंग vs. ज़ू यान वी (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — बेंटमवेट)
- जोउ जिन बो vs. मेंग केटुओगेसी (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — फ़्लाईवेट)
- Mo Hao Xiong vs. Cai Xiong Xiong (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स — स्ट्रॉवेट)
यह भी पढ़ें: अर्जन भुल्लर “सिंह” ने साल 2020 के लिए तैयार किया मास्टरप्लान