9 मार्च को ONE Fight Night 20 में होने वाले ऑल-विमेंस कार्ड की घोषणा हुई

So Yul Kim Noelle Grandjean ONE Friday Fights 28 35

इस शनिवार, 9 मार्च को आयोजित होने वाले ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में तीन और रोमांचक मैच जोड़े गए हैं।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ये ऑल-विमेंस कार्ड MMA, मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग के कई बड़े मुकाबलों से भरा हुआ है।

दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों और चार रोमांचक मुकाबलों की पहले ही पुष्टि हो चुकी थी और अब इन नौ मुकाबलों में अमेरिकी प्राइमटाइम के दौरान सर्वश्रेष्ठ महिला मार्शल आर्टिस्ट्स अपना कौशल दिखाएंगी।

एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन के एक मुकाबले में उभरती स्टार्स विक्टोरिया “विक” सूज़ा और नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन एक-दूसरे से टक्कर लेंगी।

दोनों एथलीट्स ने ONE में अब तक 1-1 का रिकॉर्ड कायम किया है और जहां उन्हें अपने करियर की एकमात्र हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं उन्होंने ये भी साबित किया है कि दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में बने रहने के लिए उनके पास क्षमता मौजूद है।

ब्राज़ीलियाई एथलीट सूज़ा पिछली बार जीत के बाद अपनी लय कायम रखना चाहती हैं, लेकिन ग्रॉन्जोन भी वापसी कर अपने प्रोफेशनल करियर में 4-0 की शुरुआत वाली फॉर्म को फिर से पाने के लिए उत्सुक हैं।

इसके अलावा BJJ ब्लैक बेल्ट मायसा बास्तोस और काने यमाडा एक एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट में अपना प्रमोशनल डेब्यू करेंगी।

बास्तोस इस पीढ़ी की सबसे बेहतरीन BJJ स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने गी और नो-गी दोनों प्रतियोगिताओं में सात वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।

यमाडा के पास अपनी प्रतिद्वंदी की तरह ब्लैक बेल्ट में इतने खिताब भले ही ना हो, लेकिन उन्होंने अपने हालिया प्रमोशन से पहले ब्राउन बेल्ट में प्रभावशाली परिणाम अर्जित किए थे और उनके पास रेसलिंग में जीवन भर का अनुभव भी है।

बास्तोस की प्रतिष्ठा को देखते हुए किसी भी एथलीट की यहां जीत उन्हें डेनियल केली के ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए दावेदार बना सकती है।

अंत में इज़राइली स्ट्राइकर शिर कोहेन और बुल्गारियन प्रतियोगी टियोडोरा किरिलोवा दोनों एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में अपना-अपना डेब्यू करेंगी।

दोनों महिलाएं रिंग में शानदार रिकॉर्ड लेकर उतरेंगी, जिसमें कोहेन के 7-1 के रिकॉर्ड के सामने उनकी प्रतिद्वंदी का अपराजित 14-0 का रिकॉर्ड होगा।

शो को 2 दिलचस्प मुकाबले हेडलाइन करेंगे, जेनेट “JT” टॉड और “द क्वीन” फेटजीजा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई करने के लिए आमने-सामने होंगी और एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपनी ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

ONE Fight Night 20 का पूरा बाउट कार्ड:

  • (c) जेनेट टॉड vs. फेटजीजा (ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन)
  • (c) एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ vs. क्रिस्टीना मोरालेस (ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
  • जैकी बुंटान vs. मार्तीन मिकीलेतो (मॉय थाई – 130-पाउंड कैचवेट) 
  • जिहिन राडज़ुआन vs. चिहीरो सवाडा (MMA – एटमवेट) 
  • एकातेरिना वंडरीएवा vs. मार्टिना किएर्सिंस्का (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट) 
  • लारा फर्नांडीज़ vs. यू यौ पुई (मॉय थाई– एटमवेट) 
  • विक्टोरिया सूज़ा vs. नोएल ग्रॉन्जोन (MMA – एटमवेट) 
  • मायसा बास्तोस vs. काने यमाडा (सबमिशन ग्रैपलिंग – एटमवेट) 
  • शिर कोहेन vs. टियोडोरा किरिलोवा (मॉय थाई – एटमवेट) 

न्यूज़ में और

Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25