26 नवंबर को होने वाले ONE: NEXTGEN III का पूरा कार्ड सामने आया

Alex Silva Miao Li Tao BATTLEGROUNDII 1920X1280 22

ONE Championship द्वारा नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में NEXTGEN इवेंट सीरीज का समापन किया जाएगा।

शुक्रवार, 26 नवंबर को प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: NEXTGEN III का प्रसारण होगा, जिसमें तीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, दो किकबॉक्सिंग और एक मॉय थाई मुकाबला देखने को मिलेगा।

MMA fighter Rene Catalan enters the Singapore Indoor Stadium

पहले ही ऐलान किया जा चुका था कि कार्ड के मेन इवेंट में #5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर लिटो “थंडर किड” आदिवांग का सामना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में डेब्यू करने वाले स्टार जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स से होगा।

को-मेन इवेंट की भी घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जिसके ONE Super Series मॉय थाई बेंटमवेट मुकाबले में पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव की टक्कर पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम से होगी।

इन दमदार फाइट्स के अलावा पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा की भिड़ंत पूर्व टाइटल चैलेंजर रेने “द चैलेंजर” कैटलन होगा। इस रीमैच को बनने में नौ साल लगे हैं।

Dutch MMA fighter

वहीं डच लाइटवेट स्टार पीटर “द आर्केंजल” बस्ट की वापसी होना जा रही है और उनका मुकाबला किर्गिस्तानी वॉरियर रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू से होगा।

कार्ड में दो बेहतरीन किकबॉक्सिंग मुकाबले भी देखने को मिलेंगे, जिनमें पानपयाक “एंजेल वॉरियर” जित्मुआंगनोन, डेनियल पुएर्तस, फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो, रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम शामिल हैं।

NEXTGEN इवेंट सीरीज के आखिरी इवेंट की सभी फाइट्स की जानकारी आप नीचे पा सकते हैं।

The main event performers of ONE: NextGen III

ONE: NEXTGEN III का पूरा कार्ड

  • लिटो आदिवांग vs. जैरेड ब्रूक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • अलावेर्दी रामज़ानोव vs. पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम (मॉय थाई– बेंटमवेट)
  • एलेक्स सिल्वा vs. रेने कैटलन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • पानपयाक जित्मुआंगनोन vs. डेनियल पुएर्तस (किकबॉक्सिंग – फ्लाइवेट)
  • पीटर बस्ट vs. रुसलान एमिलबेक ऊलू (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
  • फिलिपे लोबो vs. रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)

ये भी पढ़ें: ONE Super App पर इन 4 तरीकों से एथलीट्स की तुलना करिए

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23