ONE 161: Moraes Vs. Johnson II के पूरे बाउट की घोषणा
ONE Championship ने ग्लोबल फैन बेस को तब रोमांचित कर दिया था, जब उन्होंने पहले ONE 161: Moraes vs. Johnson II के लिए दो ब्लॉकबस्टर मुकाबलों की घोषणा की थी।
प्रोमोशन ने आखिरकार अब अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट के लिए पूरे कार्ड की पुष्टि कर दी है, जो शुक्रवार, 26 अगस्त को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में यूएस प्राइमटाइम पर प्रसारित होगा।
मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियन एड्रियानो मोरेस और उनके पुराने विरोधी डिमिट्रियस जॉनसन के बीच ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच के अलावा को-मेन इवेंट में फैंस ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ को ब्रिटिश सुपरस्टार लियाम हैरिसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए देख सकेंगे।
अप्रैल 2018 में रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद से नोंग-ओ का प्रदर्शन जोरदार रहा है।
थाई दिग्गज ने लगातार 8 जीत हासिल करके अपने करियर रिकॉर्ड को 263-54-10 तक बढ़ाते हुए पहले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमा लिया और पूरे डिविजन में खुद को सबसे प्रभावशाली एथलीट के तौर पर स्थापित किया।
लेकिन हैरिसन का मानना है कि उनके पास वो तकनीक और ताकत है, जिसके चलते उन्हें वो बेंटमवेट खिताब उनसे छीन लेंगे।
शानदार इंग्लिश एथलीट के नाम 90-24-2 का करियर रिकॉर्ड है और वो लगातार 5 बाउट जीतने के सिलसिले को जारी रखे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को नॉकआउट किया था, जो ONE Championship के इतिहास में सबसे रोमांचक मॉय थाई फाइट्स में से एक है।
इस प्रदर्शन के चलते हैरिसन ने रैंकिंग में #5वां स्थान, 1 लाख यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस और नोंग-ओ के ताज को चुनौती देने का मौका हासिल किया, जिसके लिए अब वो ONE 161 में आमने-सामने होंगे।
इसके अलावा, इस कार्ड में जोड़े गए पहले से घोषित ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और सवास माइकल के बीच की भिड़ंत भी शामिल है।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी और मलेशियाई-ईरानी स्ट्राइकर अमीर नासेरी के बीच ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट भी शामिल है।
हैगर्टी का मुकाबला पहले मई में क्वार्टरफाइनल राउंड में होना तय हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें मुकाबले से ठीक पहले अपने मैच से हटने पर मजबूर होना पड़ा था। अब ब्रिटिश एथलीट मेडिकल तौर पर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और एक बार फिर सर्कल में अल्टरनेट के तौर पर शामिल होंगे।
हालांकि, नासेरी के पास इसके लिए दूसरी योजनाएं हैं।
मई में माइकल द्वारा टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में वापसी करने के बाद मलेशियाई-ईरानी को दूसरा मौका दिया गया है और वो पूर्व किंग को परेशान करने और संभावित रूप से ग्रां प्री में वापसी करने के सिवा और कुछ करना पसंद नहीं करेंगे।
मेन कार्ड में हेवीवेट डिविजन के MMA डिविजन में दो बड़े और जोरदार मुकाबले होंगे।
17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा MMA में अपने शानदार परिवर्तन को जारी रखना चाहते हैं। पहले राउंड में जीत की तिकड़ी बनाने के बाद उन्हें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको के रूप में अपनी सबसे बड़ी चुनौती मिली है।
इसके अतिरिक्त, एक और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मॉरो सेरिली दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन अमीर अलीअकबरी उनके खिताब के रास्ते में रोड़ा बनकर खड़े हैं, जो जीत के साथ अपनी शुरुआत करने का इरादा रखते हैं।
आखिर में लीड कार्ड में जापानी ग्रैपलिंग सनसनी इत्सुकी हिराटा और चीनी स्ट्राइकर लिन हेचीन के बीच एक एटमवेट MMA बाउट होगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई हार्ड-हिटर डियांड्रा मार्टिन और इंग्लिश स्टार एम्बर किचन के बीच एक मॉय थाई मुकाबला भी होगा।
आइए नीचे दिए गए पूरे कार्ड पर एक नज़र डालते हैं।
ONE 161: Moraes vs. Johnson II का मेन कार्ड
- (c) एड्रियानो मोरेस vs. डिमिट्रियस जॉनसन (ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल)
- (c) नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. लियाम हैरिसन (ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. सवास माइकल (फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- मार्कस अल्मेडा vs. किरिल ग्रिशेंको (MMA – हेवीवेट)
- अमीर अलीअकबरी vs. मॉरो सेरिली (MMA – हेवीवेट)
- अमीर नासेरी vs. जोनाथन हैगर्टी (फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट)
ONE 161: Moraes vs. Johnson II का लीड कार्ड
- इत्सुकी हिराटा vs. लिन हेचीन (MMA – विमेंस एटमवेट)
- डियांड्रा मार्टिन vs. एम्बर किचन (मॉय थाई – कैचवेट 128 पाउंड)