22 अप्रैल को होने वाले ONE: Eersel vs. Sadikovic का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

British Muay Thai World Champion Liam Harrison walks to the ring in his punisher shirt

शुक्रवार, 22 अप्रैल को होने वाले इवेंट के लिए ONE Championship ने वर्ल्ड टाइटल मुकाबलों, वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच और एक हाई-प्रोफाइल हेवीवेट MMA बाउट का ऐलान पहले कर दिया था।

और अब ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट के पूरे फाइट कार्ड का ऐलान किया गया है, जिसका लाइव प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से होगा।

कार्ड में शामिल अन्य मैचों में कॉम्बैट स्पोर्ट्स से जुड़े कई बड़े नामों को शामिल किया गया है, जिनमें ब्रिटिश मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लियाम हैरिसन, उभरते हुए स्टार डेनियल विलियम्स, महान पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट अनीसा मेक्सेन और पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन योसूके सारूटा भी शामिल हैं।

लियाम हैरिसन की भिड़ंत ‘एल्बो ज़ोम्बी’ से होगी

लियाम हैरिसन ग्लोबल स्टेज पर वापसी के लिए तैयार हैं।

इंग्लिश स्टार हैरिसन को “हिटमैन” के नाम से जाना जाता है, 6 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और करियर रिकॉर्ड 89-24-2 का है। वो अभी 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जिनमें उनकी मोहम्मद “जॉर्डन बॉय” बिन महमूद के खिलाफ पहले राउंड में आई नॉकआउट जीत भी शामिल है

हैरिसन की नजरें अब ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ पर हैं और ऐसा करने के लिए वो किसी भी चुनौती से पार पाने को तैयार हैं।

अब उनके सामने 3 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मुआंगथाई पीके.साइन्चाई की चुनौती होगी।

“एल्बो ज़ोम्बी” को अपने फॉरवर्ड अटैकिंग स्टाइल और खतरनाक एल्बोज़ लगाने के लिए जाना जाता है। थाई एथलीट का करियर रिकॉर्ड 200-42-4 का है और ONE में 3-0 का। इस दौरान उन्होंने यादगार अंदाज में कई नॉकआउट जीत दर्ज की हैं।

अगले मैच में एक बड़ी जीत मुआंगथाई को अपने टीम मेंबर रोडलैक की तरह वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है, जिन्होंने करीब 3 साल पहले ONE: LEGENDARY QUEST में हैरिसन को हराया था।

नामिकी कावाहारा को हराकर अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे डेनियल विलियम्स

पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “मिनी टी” डेनियल विलियम्स ने बहुत थोड़े समय में ONE रोस्टर के सबसे दिलचस्प एथलीट्स में जगह बना ली है।

28 वर्षीय स्टार ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को 3 राउंड तक कड़ी टक्कर देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

उसके बाद उन्होंने अपने बेहतर होते MMA गेम की मदद से पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक को नॉकआउट किया, जो डेडामरोंग का रिटायरमेंट मैच भी रहा।

अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार 22 अप्रैल को नामिकी कावाहारा को हराकर अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

कावाहारा एक खतरनाक स्ट्रॉवेट फाइटर हैं, जो अपने प्रोफेशनल करियर में 7 जीत दर्ज कर चुके हैं और उनका फिनिशिंग रेट 86 प्रतिशत है।

वहीं खास बात ये है कि उभरते हुए जापानी स्टार Team Alpha Male में MMA लैजेंड उरिजाह फेबर और ONE सुपरस्टार सेज नॉर्थकट के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

DEEP स्ट्रॉवेट चैंपियन को अपने प्रोमोशनल डेब्यू में लिटो आदिवांग के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन अब वो विलियम्स को हराकर ग्लोबल स्टेज पर एक नई पहचान प्राप्त कर सकते हैं।

अनीसा मेक्सेन 22 अप्रैल को मैरी रूमेट से भिड़ेंगी

दुनिया की बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड विमेंस स्ट्राइकर्स में से एक अनीसा मेक्सेन अब वापसी के लिए तैयार हैं।

मेक्सेन 7 बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 101-5 का है।

ONE: EMPOWER में अपने पिछले मुकाबले में फ्रेंच-अल्जीरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट ने क्रिस्टीना मोरालेस को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से मात दी थी।

अब 22 अप्रैल को मेक्सेन की भिड़ंत एटमवेट मॉय थाई बाउट में मैरी रूमेट से होगी।

रूमेट को “स्नो लैपर्ड” नाम से भी जाना जाता है। उनके पास चाहे अपनी विरोधी से कम अनुभव हो, लेकिन उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है।

एस्टोनिया की 22 वर्षीय एथलीट Marrok Force में डेनिस ज़ाम्बोआंगा, नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक और एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक के साथ ट्रेनिंग करती हैं और उनका रिकॉर्ड 31-9 का है।

उन्होंने अगस्त 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER III में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में लिटल टाइगर को मात दी थी।

इस मुकाबले में जिसे भी जीत मिलेगी, उसे ONE एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने की संभावनाएं अधिक होंगी।

योसूके सारूटा का सामना गुस्तावो बलार्ट से होगा

पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन और #3 रैंक के कंटेंडर योसूके सारूटा 22 अप्रैल को सर्कल में वापसी करेंगे।

वो अभी तक 21 जीत दर्ज कर चुके हैं, ग्रैपलिंग गेम और नॉकआउट पावर जबरदस्त है। इसलिए “द निंजा” मानते हैं कि उनकी स्किल्स उन्हें दोबारा टॉप पर पहुंचा सकती हैं।

उनके इस सफर की शुरुआत क्यूबा के ओलंपिक रेसलर गुस्तावो बलार्ट के खिलाफ मैच से हो रही है। असल में उनकी भिड़ंत ONE: BAD BLOOD में होने वाली थी, लेकिन जापानी फाइटर को आखिरी समय पर COVID-19 पॉज़िटिव पाए जाने के कारण मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

अब सारूटा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और “एल ग्लैडीएडर” की ग्रीको-रोमन रेसलिंग स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।

मगर फरवरी में बलार्ट ने onefc.com से कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी बॉक्सिंग और रेसलिंग सारूटा से बेहतर हैं।” खैर, ये सब 22 अप्रैल को ही सामने आ पाएगा।

यहां डालिए ONE: Eersel vs. Sadikovic के पूरे बाउट कार्ड पर एक नजर।

ONE: Eersel vs. Sadikovic का मेन कार्ड

  • रेगिअन इरसल vs. आरियन सादिकोविच (ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
  • जैकी बुंटान vs. स्मिला संडेल (ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
  • बोकांग मासूनयाने vs. जैरेड ब्रूक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • लियाम हैरिसन vs. मुआंगथाई पीके.साइन्चाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
  • मार्कस अल्मेडा vs. ओमार केन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)
  • नामिकी कावाहारा vs. डेनियल विलियम्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)

ONE: Eersel vs. Sadikovic का लीड कार्ड

  • योसूके सारूटा vs. गुस्तावो बलार्ट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • आंद्रे स्टोइका vs. जियानिस स्टोफोरीडिस (किकबॉक्सिंग – लाइट हेवीवेट)
  • अनीसा मेक्सेन vs. मैरी रूमेट (मॉय थाई – एटमवेट)
  • विंडसन रामोस vs वू सुंग हूं (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
  • चेन रुई vs. सोंग मिन जोंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
  • अयाका मियूरा vs. डयाने सूज़ा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
  • अब्राओ अमोरिम vs. डे सुंग पार्क (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
  • अगिलान थानी vs. जिन टे हो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
  • मासाकाजू इमानारी vs. माइकी मुसुमेची (सबमिशन ग्रैपलिंग – कैचवेट 65 किलोग्राम)
  • किआनू सूबा vs. जेम्स यांग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)

किकबॉक्सिंग में और

Yuki Yoza 2
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46