7 जुलाई को होने वाले ONE Friday Fights 24 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship साल 2023 की दूसरी छमाही की शुरुआत धमाकेदार इवेंट के साथ करने जा रहा है।
प्रोमोशन अब 7 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करेगा, जहां ONE Friday Fights 24 को एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
इवेंट में 12 मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच होंगे और इस इवेंट को एक ऐसा मैच हेडलाइन करेगा, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन का देखा जाना निश्चित है।
मेन इवेंट में 4-औंस के ग्लव्स पहन कर “सेंसेशनल” फैबियो रीस को हराकर पोंगसिरी पीके साइन्चाई अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे।
इस साल 2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शानदार लय में चल रहे हैं। 32 वर्षीय दिग्गज ने फरज़ान चिचेक और टायसन हैरिसन पर 2 बड़ी जीत दर्ज की हैं।
मगर अब लगातार तीसरी और करियर की 159वीं जीत दर्ज करने के लिए उन्हें रीस को हराना होगा। रीस अभी तक अपने निकनेम पर खरा उतरकर ONE Friday Fights इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
पुर्तगाली एथलीट ने अभी तक फरारी फेयरटेक्स और कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सांगमनी पीके साइन्चाई को नॉकआउट करने में सफलता पाई है और अब एक और फिनिश अपने रिकॉर्ड से जोड़ना चाहेंगे।
इसके अलावा पूर्व 2 बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी वापसी करेंगे, जहां उनकी भिड़ंत लाइटवेट मॉय थाई मैच में विक्टर टेशेरा से होगी।
सिंसामट ने 2022 में महान स्ट्राइकर नीकी होल्ज़कन और उभरते हुए ब्रिटिश स्टार लियाम नोलन को नॉकआउट कर ONE के स्ट्राइकिंग डिविजंस में तहलका मचा दिया था। मगर वो 2-स्पोर्ट किंग रेगिअन इरसल को ONE लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हराने में नाकाम रहे।
अब थाई स्टार दोबारा वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन टेशेरा उन्हें मोहरा बनाकर इरसल को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के करीब पहुंचना चाहेंगे। ब्राजीलियाई एथलीट ने पिछले महीने पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगथाईलैंड कियटनेवी को नॉकआउट कर फैंस के दिलों में जगह बनाई थी और वो 7 जुलाई को भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
यहां आप ONE Friday Fights 24 के बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 24 का पूरा बाउट कार्ड
- फैबियो रीस vs. पोंगसिरी पीके साइन्चाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- मुआंगसैप कियटसोंग्रिट vs. सिबसन नोखाओ कोरमोर11 (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप vs. डेनपयाक डेटपेटश्रीथोंग (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- रचान सोर सोमनक vs. महाहिन नकबिनालाइयोन (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- अलिफ सोर डेचापैन vs. रटचाडेज सोर पेटजुमरट (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- सिंसामट क्लिनमी vs. विक्टर टेशेरा (मॉय थाई – लाइटवेट)
- ब्लैक पैंथर vs. मोहम्मद सादेघी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- जयसिंह सिटनायोकपनसैक vs. अमीर अब्दुलमुस्लिमोव (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- नोंगम फेयरटेक्स vs. लीसा ब्रियरली (मॉय थाई – 110 पाउंड कैचवेट)
- इसाक मौरा vs. जॉर्जी शाहरुरामज़ानोव (MMA – फेदरवेट)
- असलीद्दीन इशानकुलोव vs. नादिर अलीएव (MMA – फेदरवेट)