22 जुलाई को होने वाले ONE 159 का पूरा बाउट कार्ड, भारतीय फाइटर ज़ेबा बानो करेंगी वापसी
ONE Championship के अगले लाइव इवेंट के लिए 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अब पूरा बाउट कार्ड सामने आ गया है।
ONE 159: De Ridder vs. Bigdash शुक्रवार, 22 जुलाई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा और कार्ड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस, टॉप-5 कंटेंडर्स, भारतीय MMA फाइटर ज़ेबा बानो समेत अन्य उभरते हुए स्टार्स यादगार जीत दर्ज करना चाहेंगे।
ONE 159 में #2 रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर बोकांग मासूनयाने और #3 रैंक के कंटेंडर हिरोबा मिनोवा के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा।
दोनों ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट्स एक बड़ी जीत दर्ज कर मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ या उनके अगले चैलेंजर जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त करना चाहेंगे।
एक अन्य स्ट्रॉवेट MMA फाइट में पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “मिनी टी” डेनियल विलियम्स का सामना ONE Hero Series चीन के स्टार ज़ेलांग झाशी से होगा।
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को कड़ी टक्कर देने वाले विलियम्स अब अपने MMA करियर को सफल बनाना चाहते हैं। उन्होंने पूर्व स्ट्रॉवेट किंग डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक को फिनिश करने के बाद DEEP स्ट्रॉवेट चैंपियन नामिकी कावाहारा को भी हराया था।
वो अब ज़ेलांग को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। चीनी एथलीट अभी तक अपने करियर में 16 जीत दर्ज कर चुके हैं, फिनिशिंग प्रतिशत 83 है और अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ONE 159 में कई अन्य स्ट्राइकिंग स्टार्स भी परफॉर्म करते नजर आएंगे, जिनमें से एक मुकाबला मुआंगथाई पीके.साइन्चाई और व्लादिमीर कुज़मिन के बीच होगा।
कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मुआंगथाई ने करीब 2 साल बाद वापसी करते हुए अप्रैल में लियाम हैरिसन का सामना किया और उनका मुकाबला बहुत रोमांचक साबित हुआ था।
हालांकि मुआंगथाई को हैरिसन से हार मिली, लेकिन वो शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की लय वापस पाने को प्रतिबद्ध हैं। मगर ऐसा करने के लिए उन्हें उभरते हुए स्टार कुज़मिन को हराना होगा, जिन्होंने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में क्रिस शॉ को चौंका दिया था।
इस बीच #2 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर असलानबेक ज़िक्रीव वापसी करेंगे, जिन्होंने नवंबर 2020 में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग को हराकर चौंका दिया था।
ज़िक्रीव की भिड़ंत “फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान से होगी, जो Road To ONE: China के विजेता रहे और अपने प्रोमोशनल डेब्यू में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जोश टोना को फिनिश किया था। वो अगर रूसी एथलीट को हरा पाए तो चैंपियनशिप जीतने की रेस में शामिल हो जाएंगे।
भारतीय MMA फाइटर ने पिछले महीने ONE 157 में अपना डेब्यू किया था। अब वो एक डिविजन नीचे आकर एटमवेट डिविजन में डेब्यू कर रही अमेरिकी फाइटर लेया बिविंस का सामने करेंगी।
कार्ड में इसके अलावा पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात गफूरोव, पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर इस्लाम मुर्ताज़ेव, एरियल सेक्सटन, ग्रैपलिंग स्टार्स जेसा खान और अन्य एथलीट्स भी मौजूद हैं।
यहां जानिए ONE 159 में किन एथलीट्स की भिड़ंत होने वाली है।
ONE 159: De Ridder vs. Bigdash का मेन कार्ड
- रीनियर डी रिडर vs. विटाली बिगडैश (ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल)
- जेनेट टॉड vs. लारा फर्नांडीज (ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- बोकांग मासूनयाने vs. हिरोबा मिनोवा (MMA – स्ट्रॉवेट)
- मुआंगथाई पीके.साइन्चाई vs. व्लादिमीर कुज़मिन (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- झांग पेइमियान vs. असलान ज़िक्रीव (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)
- ज़ेलांग झाशी vs. डेनियल विलियम्स (MMA – स्ट्रॉवेट)
ONE 159: De Ridder vs. Bigdash का लीड कार्ड
- सिंसामट क्लिनमी vs. इस्लाम मुर्ताज़ेव (मॉय थाई – लाइटवेट)
- एरियल सेक्सटन vs. मरात गफूरोव (MMA – लाइटवेट)
- जेसा खान vs. अमेंडा आलेक्विन (सबमिशन ग्रैपलिंग – एटमवेट)
- जिन टे हो vs. वालमीर डा सिल्वा (MMA – वेल्टरवेट)
- एंडरसन सिल्वा vs. मिखाइल जमाल अब्दुल-लतीफ (MMA – हेवीवेट)
- लेया बिविंस vs. ज़ेबा बानो (MMA – एटमवेट)