29 सितंबर को होने वाले ONE 161 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship ने ONE 161: Petchmorakot vs. Tawanchai के पूरे बाउट कार्ड का ऐलान कर दिया है, जिसे एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री हेडलाइन करेगी।
इस कार्ड में 4 अलग-अलग खेलों के 24 एथलीट्स परफॉर्म कर रहे होंगे और इस इवेंट को गुरुवार, 29 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
मेन इवेंट में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी को हमवतन एथलीट तवनचाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
Petchyindee टीम के स्टार 2020 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से अपराजित रहे हैं और इस दौरान योडसंकलाई फेयरटेक्स, मैग्नस एंडरसन और जिमी विन्यो को हराकर 3 बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।
दूसरी ओर, तवनचाई ने 3 लगातार नॉकआउट जीत दर्ज करते हुए खुद को डिविजन के खतरनाक कंटेंडर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है, जिनमें उनकी #1 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ यादगार जीत भी शामिल है।
ये एक ऐसा मैच है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें अभी तक पेटमोराकोट का सबसे कठिन चैलेंजर माना जा रहा है।
इस बीच 4 सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल्स में भिड़ रहे होंगे और दोनों मुकाबलों में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद है।
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ सिल्वर बेल्ट जीतने की चाह में एक डिविजन ऊपर आए हैं और उनके सामने ग्युटो इनोसेंटे नाम की चुनौती खड़ी है।
यूक्रेनियाइ एथलीट का ONE रिकॉर्ड 3-0 का है और इस समय 11 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। इनोसेंटे की वर्ल्ड-क्लास स्किल्स उनकी कड़ी परीक्षा लेने वाली हैं, जो सर्कल में लगातार 2 फाइट्स को स्टॉपेज से जीत चुके हैं।
इराज अज़ीज़पोर भी ONE में आने के बाद 2-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं और उनका सामना दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे ब्रूनो चावेस से होगा।
मेन कार्ड में 3 अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले भी शामिल हैं, जिनका अपने-अपने डिविजन पर गहरा असर पड़ने वाला है।
झांग लिपेंग और #5 रैंक के कंटेंडर सायिद इज़ागखमेव लाइटवेट MMA बाउट में आमने-सामने होंगे। इस समय क्रिश्चियन ली के पास कोई चैलेंजर नहीं है इसलिए इस मैच का विजेता सीधे तौर पर टाइटल शॉट पाने की रेस में शामिल हो सकता है।
2 बार की ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिफनी टियो ने एक डिविजन नीचे आने का फैसला लिया है और अब उनका सामना ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की उपविजेता ऋतु फोगाट से होगा।
मेन कार्ड के शुरुआती मुकाबले में पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और #3 रैंक के कंटेंडर युया वाकामत्सु, डिविजन के पूर्व चैंपियन एड्रियानो मोरेस के खिलाफ हार के बाद वांग शुओ से भिड़ेंगे।
लीड कार्ड को पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियंस अलावेर्दी रामज़ानोव और कैपिटन पेटयिंडी के बीच मॉय थाई मुकाबला हेडलाइन करेगा।
कैपिटन ने पिछले साल रूसी एथलीट को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल जीता था, लेकिन #4 रैंक के कंटेंडर रामज़ानोव के पास अब मॉय थाई में बदला पूरा करने का मौका होगा।
इसके अलावा लीड कार्ड की मॉय थाई बाउट्स में सांगमनी पीके.साइन्चाई की भिड़ंत झांग चेंगलोंग और फरारी फेयरटेक्स का सामना हान ज़ी हाओ से होगा।
MMA में “रग रग” ओमर केन और मैथ्यूस फिलिपे की भिड़ंत क्रमशः हेवीवेट और मिडलवेट बाउट्स में बात्राज़ गाज़ेव और अली फौलादी से होगी। इसके अलावा रोड्रीगो मैरेलो और रुसलान बग्दासारियन बेंटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में भिड़ेंगे।
यहां डालिए ONE 161 के पूरे बाउट कार्ड पर एक नजर:
ONE 161: Petchmorakot Vs. Tawanchai का पूरा बाउट कार्ड
- (c) पेटमोराकोट पेटयिंडी vs. तवनचाई पीके.साइन्चाई (ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- रोमन क्रीकलिआ vs. ग्युटो इनोसेंटे (हेवीवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- इराज अज़ीज़पोर vs. ब्रूनो चावेस (हेवीवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- झांग लिपेंग vs. सायिद इज़ागखमेव (MMA – लाइटवेट)
- ऋतु फोगाट vs. टिफनी टियो (MMA – विमेंस एटमवेट)
- युया वाकामत्सु vs. वांग शुओ (MMA – फ्लाइवेट)
ONE 161: Petchmorakot Vs. Tawanchai का लीड कार्ड
- कैपिटन पेटयिंडी vs. अलावेर्दी रामज़ानोव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सांगमनी पीके.साइन्चाई vs. झांग चेंगलोंग (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- ओमार केन vs. बात्राज़ गाज़ेव (MMA – हेवीवेट)
- फरारी फेयरटेक्स vs. हान ज़ी हाओ (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- रोड्रीगो मैरेलो vs रुसलान बग्दासारियन (सबमिशन ग्रैपलिंग – बेंटमवेट)
- मैथ्यूस फिलिपे vs. अली फौलादी (MMA – मिडलवेट)