3 दिसंबर को होने वाले ONE 164: Pacio vs. Brooks का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE 164: Pacio vs. Brooks के लिए मेन कार्ड फाइट्स का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन ONE Championship ने अब पूरे बाउट कार्ड की पुष्टि कर दी है।
ONE का 2022 में आखिरी इवेंट शनिवार, 3 दिसंबर को फिलीपींस के मॉल ऑफ एशिया एरीना में होगा। इस कार्ड में शामिल मॉय थाई और MMA मुकाबलों में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है।
ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल बाउट्स इस इवेंट को हेडलाइन कर रही होंगी, वहीं लीड कार्ड में भी कई जबरदस्त मैचों को शामिल किया गया है।
लीड कार्ड को रूसी स्टार तगीर खलीलोव और थाई एथलीट चोरफाह टोर.सांगटीनोई के बीच फ्लाइवेट मॉय थाई मैच हेडलाइन करेगा।
खलीलोव को फरवरी 2021 में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को कड़ी टक्कर देने के लिए जाना जाता है। हालांकि उन्हें विभाजित निर्णय से हार मिली, लेकिन लोगों को आज भी ये मैच अच्छी तरह याद है।
थाई सुपरस्टार चोरफाह के खिलाफ रूसी स्टार एक शानदार जीत की उम्मीद कर रहे होंगे, वहीं चोरफाह अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे।
फिलीपीनो स्टार ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा भी वापसी कर रहे होंगे।
उन्हें “टी-रेक्स” नाम से जाना जाता है और 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लाइटवेट डिविजन में जाकर राहुल राजू को केवल 65 सेकंड में नॉकआउट कर दिया था।
इस बार वो बेंटमवेट डिविजन में वापसी कर ONE Warrior Series: Philippines के विजेता का सामना करेंगे, जिसका विजेता अभी तक सामने नहीं आया है।
विमेंस एटमवेट मॉय थाई बाउट में स्पेन की लारा फर्नांडीज़ और थाईलैंड की डांगकोंगफाह बंचामेक आमने-सामने होंगी। दोनों वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर्स ONE में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।
फर्नांडीज़ ने ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में अपना डेब्यू किया, जहां उन्होंने ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।
हालांकि, डांगकोंगफाह को ONE Fight Night 2 में स्ट्राइकिंग लैजेंड अनीसा मेक्सेन के हाथों हार झेलनी पड़ी, लेकिन 21 वर्षीय एथलीट ने अपनी दृढ़ता और स्टैमिना से सबको प्रभावित कर दिया था।
लीड कार्ड में सेनेगल के स्टार “रग रग” ओमार केन वापसी कर रहे होंगे, जिनकी भिड़ंत अपराजित हेवीवेट एथलीट जासुर “वाइट टाइगर” मिर्ज़ामुहामेदोव से होगी।
इवेंट की शुरुआत विमेंस स्ट्रॉवेट MMA बाउट से होगी, जिसमें जेनेलिन “द ग्रेसफुल” ओलसिम का सामना चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट मेंग बो से होगा।
यहां ONE 164: Pacio vs. Brooks के पूरे बाउट कार्ड को देखिए।
ONE 164: Pacio Vs. Brooks का मेन कार्ड
- (c) जोशुआ पैचीओ vs. जैरेड ब्रूक्स (ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल)
- सुपरलैक कियातमू9 vs. पानपयाक जित्मुआंगनोन (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
- ब्रेंडन वेरा vs. अमीर अलीअकबरी (MMA – हेवीवेट)
- जेहे युस्ताकियो vs हू योंग (MMA – फ्लाइवेट)
- जेरेमी पाकाटिव vs. टियाल थैंग (MMA – बेंटमवेट)
ONE 164: Pacio Vs. Brooks का लीड कार्ड
- तगीर खलीलोव vs. चोरफाह टोर.सांगटीनोई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- ONE Warrior Series: Philippines का विजेता vs. ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा (MMA – बेंटमवेट)
- लारा फर्नांडीज़ vs. डांगकोंगफाह बंचामेक (मॉय थाई – एटमवेट)
- जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव vs. ओमार केन (MMA – हेवीवेट)
- जेनेलिन ओलसिम vs. मेंग बो (MMA – स्ट्रॉवेट)