4 मई को होने वाले ONE Fight Night 22: Sundell Vs. Diachkova के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
ONE Championship द्वारा अगले यूएस प्राइमटाइम इवेंट के धमाकेदार मार्शल आर्ट्स मैचों का ऐलान कर दिया गया है।
4 मई को होने वाले ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova के लिए तीन बड़े अहम मैचों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जिसमें स्मिला संडेल और नतालिया डियाचकोवा के बीच होने वाला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच शो को हेडलाइन करेगा।
अब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट के लिए 11 मैचों घोषित हो गए हैं।
पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो 2022 के बाद पहली बार नजर आएंगे, जब उनका सामना डेब्यू कर रहे चीनी सनसनी वेई रुई से होगा। इस मैच के विजेता को भविष्य में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच मिल सकता है।
इससे पहले 24 वर्षीय लाइटवेट MMA सनसनी मॉरिस अबेवी की भिड़ंत सम्मानित चीनी दिग्गज झांग लिपेंग से होगी। दोनों स्टार्स पिछले मैचों को जीतकर इस मुकाबले में उतरेंगे और यहां मिली जीत उन्हें डिविजन के खिताब के एक और कदम करीब लेकर जा सकती है।
इसके अलावा चीन के उभरते हुए स्टार “वुल्फ वॉरियर” हू योंग का सामना एक अहम फ्लाइवेट MMA मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैन फेवरेट और #4 रैंक के कंटेंडर रीस मैकलेरन से होगा।
अन्य मैचों की बात करें तो लाइटवेट मॉय थाई स्टार रंगरावी सिटसोंगपीनोंग अपना ONE किकबॉक्सिंग डेब्यू करेंगे और उनका सामना खतरनाक बुल्गारियाई नॉकआउट आर्टिस्ट बोगडन शुमारोव से होगा।
शुमारोव का ONE में 2-0 का रिकॉर्ड है और उनकी दोनों जीत स्टॉपेज से आई हैं और वो जानते हैं कि रंगरावी जैसे स्टार के खिलाफ जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल के करीब लाकर खड़ा कर देगी।
विमेंस एटमवेट MMA फाइट में अपराजित जापानी स्टार चिहीरो सवाडा का सामना थाई-फ्रेंच स्टार नोएल ग्रॉन्जोन से होगा।
थाईलैंड के स्टार थोंगपून पीके साइन्चाई लगातार अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेंगे, जब उनकी टक्कर मोरक्कन स्ट्राइकर ज़कारिया एल जमारी से स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में होगी।
फैंस को इवेंट में एक शानदार ग्रैपलिंग फाइट भी देखने को मिलेगी, जब कई बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन बियांका बैसिलियो वापसी करते हुए 132-पाउंड कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में नानामी इचिकावा का सामना करेंगी।
ONE Fight Night 22 का पूरा बाउट कार्ड
- (c) स्मिला संडेल vs. नतालिया डियाचकोवा (ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- अकबर अब्दुलेव vs. हलील अमीर (MMA – फेदरवेट)
- सिंसामट क्लिनमी vs. दिमित्री मेन्शिकोव (मॉय थाई – लाइटवेट)
- हिरोकी अकिमोटो vs. वेई रुई (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- मॉरिस अबेवी vs. झांग लिपेंग (MMA – लाइटवेट)
- रीस मैकलेरन vs. हू योंग (MMA – फ्लाइवेट)
- रंगरावी सिटसोंगपीनोंग vs. बोगडन शुमारोव (किकबॉक्सिंग – लाइटवेट)
- चिहीरो सवाडा vs. नोएल ग्रॉन्जोन (MMA – एटमवेट)
- थोंगपून पीके साइन्चाई vs. ज़कारिया एल जमारी (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- नानामी इचिकावा vs. बियांका बैसिलियो (सबमिशन ग्रैपलिंग – 132 पाउंड कैचवेट)
- शॉन क्लिमेको vs. होसुए क्रूज़ (मॉय थाई – फ्लाइवेट)