ONE: FISTS OF FURY II का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स ONE: FISTS OF FURY में शानदार प्रदर्शन कर ग्लोबल स्टेज पर छाने को तैयार हैं।
वहीं उससे एक हफ्ते बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट्स सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने होंगे।
5 मार्च को ONE: FISTS OF FURY II का आयोजन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रोमोशन के सबसे बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स दुनिया भर के मार्शल आर्ट्स फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्रोत बनेंगे।
https://www.instagram.com/p/CErcSkHA6Yd/
मेन इवेंट बाउट्स के लिए 2 हेवीवेट कॉन्टेस्ट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
मेन इवेंट में ईरानी रेसलिंग स्टार अमीर अलीअकबरी का सामना अपराजित दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन से होगा। वहीं को-मेन इवेंट में अपराजित रूसी एथलीट एनातोली “स्पार्तक” मालिकिन की भिड़ंत पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अलेक्सांद्रे “बेबेज़ाओ” मशाडो से होगी।
FISTS OF FURY सीरीज के दूसरे इवेंट में 2 फेदरवेट बाउट, जिनमें चीनी एथलीट टांग काई, अपराजित किर्ग स्टार रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू और जापानी वॉरियर्स रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी और योशिकी नाकाहारा ONE एथलीट रैंकिंग्स में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
इनके अलावा शो में भारतीय रेसलिंग चैंपियन रोशन मैनम, इंडोनेशियाई कराटे चैंपियन अज़ीज़ “द क्रॉसर” कालिम, फिलीपीनो-कीवी स्टार मार्क “टायसन” फेयरटेक्स एबेलार्डो और अमेरिकी स्टार एमिलियो “द हनी बैजर” उरूतिया भी भाग ले रहे हैं।
जानिए शो में किस एथलीट का सामना किस से होगा।
ONE: FISTS OF FURY II का पूरा बाउट कार्ड
- अमीर अलीअकबरी vs. कांग जी वॉन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)
- अलेक्सांद्रे मशाडो vs. एनातोली मालिकिन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)
- रयोगो टाकाहाशी vs. टांग काई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- योशिकी नाकाहारा vs. रुसलान एमिलबेक ऊलू (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- हान ज़ी हाओ vs. एडम नोइ (ONE Super Series मॉय थाई – बेंटमवेट)
- मार्क फेयरटेक्स एबेलार्डो vs एमिलियो उरूतिया (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
ये भी पढ़ें: ‘Road To ONE’ हेवीवेट टूर्नामेंट को होस्ट करेगा RUF Nation