20 जनवरी को होने वाले ONE Friday Fights 1 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में सबसे पहले ऐतिहासिक इवेंट का बाउट कार्ड सामने आ गया है।
शुक्रवार, 20 जनवरी को ONE Friday Fights 1 का आयोजन बैंकॉक में होगा, जहां फैंस को मॉय थाई और MMA एक्शन देखने को मिलेगा। इस इवेंट में स्थानीय एथलीट्स के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स भी फाइट कर रहे होंगे।
इस इवेंट को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ और #2 रैंक के कंटेंडर अलावेर्दी “बेबीफ़ेस किलर” रामज़ानोव के बीच होने वाले खिताबी मैच हेडलाइन करेगा।
इसके अलावा थाई फाइटर्स के बीच पांच मुकाबले देखने को मिलेंगी, जिसमें को-मेन इवेंट में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके.साइन्चाई और 2-डिविजन Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट सिटसारावटसुएर का आमना-साना होगा।
अन्य मुकाबलों की बात करें तो पेटबनराई सिंघा माविन और खुनसुएकलैक उफाबूमदेक्सेन के बीच एटमवेट, सैनसिरी पेट पोर.टोर.ओर और कोमावट एफए.ग्रुप के बीच बेंटमवेट, टाई सोर.जोर.पिएकउथाई और सोनराक फेयरटेक्स के बीच फ्लाइवेट और सागेंगार्म जित्मुआंगनोन व सुआयाई चोर.हापयाक के बीच कैचवेट फाइट दिखेगी।
इसके अलावा कार्ड में कई सारे इंटरनेशनल फाइटर्स भी होंगे। सेकसन ओर. क्वानमुआंग और टायसन हैरिसन के बीच 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट होगी।
सेकसन एक ऐसा नाम है, जिससे हार्डकोर फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं। वो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड द्वारा फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं और कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। 33 वर्षीय सेकसन को इतिहास के सबसे दिलचस्प और आक्रामक स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है।
मगर हैरिसन के पास मौका होगा कि वो अपने प्रोमोशनल डेब्यू में एक दिग्गज को हराकर ONE के रोस्टर पर अपनी छाप छोड़ें। उनकी 22 में से 12 जीत नॉकआउट से आई हैं और उनके मूव्स की ताकत उन्हें अपने ONE डेब्यू में धमाकेदार जीत दिलाने की काबिलियत रखती है।
बैंकॉक में रह रहे ब्राजीलियाई एथलीट रिचर्ड गॉडोय और रूस के एलेक्सी ल्यापुनोव, दोनों बेहतरीन सबमिशन स्पेशलिस्ट हैं और उनकी भिड़ंत लाइटवेट मुकाबले में होगी।
BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर गॉडोय की 14 में से 10 जीत सबमिशन से आई हैं, वहीं ल्यापुनोव ने 10 में से 5 जीत अपने विरोधी को टैप आउट करने पर मजबूर करवाने के बाद हासिल की हैं।
दोनों एथलीट्स के रिकॉर्ड को मिलाकर देखा जाए तो उन्हें 7 बार हार मिली है और इस मैच में एक जीत उन्हें डिविजन के बड़े स्टार्स में शामिल करवा सकती है।
मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के लियाम हैरिसन के साथ मैच को 2022 में मॉय थाई फाइट ऑफ द ईयर चुना गया था। अब वो अपने वापसी मैच में उज़्बेकिस्तान के मावलद टुपिएव से भिड़ेंगे।
मुआंगथाई को “एल्बो ज़ोम्बी” के नाम से जाना जाता है और लुम्पिनी स्टेडियम में पहले भी वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं इसलिए उन्हें इस स्टेडियम में फाइट करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।
दूसरी ओर, टुपिएव Tiger Muay Thai जिम में ONE के कई टॉप स्टार्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और डेब्यू मैच में मुआंगथाई के खिलाफ जीत उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकती है।
यूनाइटेड किंगडम के स्टार जोश हिल साल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ONE में एंट्री ले रहे होंगे। पिछले साल उन्होंने कई बड़े मॉय थाई एथलीट्स को हराया और ISKA वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती।
उनका सामना कीवन सोलेमानी से लाइटवेट मॉय थाई बाउट में होगा। सोलेमानी भी यहां Tiger Muay Thai का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे।
जापान के अकिहिरो फुजिसावा का सामना फ्लाइवेट MMA बाउट में अमेरिकी रेसलर कोल्टन किएलबासा से होगा।
वहीं ग्रीक स्ट्राइकर एंजेलॉस गियाकूमिस की भिड़ंत फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में ईरानी एथलीट मोहम्मद सादेघी से होगी।
यहां आप ONE Friday Fights 1 के पूरे बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 1 का बाउट कार्ड
- नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. अलावेर्दी रामज़ानोव (ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- प्राजनचाई पीके.साइन्चाई vs. कोमपेट सिटसारावटसुएर (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- पेटबनराई सिंघा माविन vs. खुनसुएकलैक उफाबूमदेक्सेन (मॉय थाई – एटमवेट)
- सैनसिरी पेट पोर.टोर.ओर vs. कोमावट एफए.ग्रुप (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- टाई सोर.जोर.पिएकउथाई vs. सोनराक फेयरटेक्स (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सागेंगार्म जित्मुआंगनोन vs. सुआयाई चोर.हापयाक (मॉय थाई – 112 पाउंड्स कैचवेट)
- सेकसन ओर. क्वानमुआंग vs. टायसन हैरिसन (मॉय थाई – कैचवेट 140 पाउंड्स)
- रिचर्ड गॉडोय vs. एलेक्सी ल्यापुनोव (MMA – लाइटवेट)
- मुआंगथाई पीके.साइन्चाई vs. मावलद टुपिएव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- जोश हिल vs. कीवन सोलेमानी (मॉय थाई – लाइटवेट)
- अकिहिरो फुजिसावा vs. कोल्टन किएलबासा (MMA – फ्लाइवेट)
- एंजेलॉस गियाकूमिस vs. मोहम्मद सादेघी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)