28 मार्च को होने वाले ONE Friday Fights 102 के बाउट कार्ड की घोषणा

शुक्रवार, 28 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वीकली एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के साथ वापसी हो रही है।
ONE Friday Fights 102 में दो दर्जन मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA मैच देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में उभरते हुए स्ट्राइकर रैम्बोंग सोर थेरापैट का सामना हमवतन थाई स्टार पोमपेट पैंथोंगजिम से 130-पाउंड मॉय थाई मैच में होगा।
ताबड़तोड़ अटैक के लिए चर्चित रैम्बोंग ONE Friday Fights में लगातार सात जीत के विजय रथ पर सवार हैं और वो ONE के ग्लोबल रोस्टर का हिस्सा बनने के लिए अपने विरोधी पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।
पोमपेट ने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स से भिड़ने का दम रखते हैं, लेकिन अपने पिछले दो मुकाबलों में उन्हें मनचाहा नतीजा नहीं मिल पाया।
इससे पहले होने वाले फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में Road to ONE: Thailand विजेता डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके की भिड़ंत पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन से होगी।
दोनों एथलीट्स ने खुद को मॉय थाई के सबसे प्रतिभाशाली और उभरते हुए युवा स्टार्स के रूप में स्थापित किया है और फैंस को एक बेहतरीन फाइट देखने को मिल सकती है।
कार्ड में युवा सनसनी रूडी डा सिल्वा की टक्कर 160-पाउंड मॉय थाई मैच में केनन बायरामोव से होगी।
इस हफ्ते 18 साल के हुए स्कॉटलैंड के डा सिल्वा ने पिछले साल दिसंबर में किए अपने डेब्यू में काइसे साटो को निर्णय से हराया था। अब वो बायरामोव को पराजित कर अपने नाम को आगे ले जाना चाहेंगे।
इसके अतिरिक्त कार्ड में MMA फाइट में देखने को मिलेगी, जब फिलीपीनो फिनिशर मार्विन “ग्रीन गॉबलिन” क्विरांटे का सामना रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट टोरेप्ची डोंगक से स्ट्रॉवेट मैच में होगा।
क्विरांटे ने अभी तक ONE में अपनी दोनों जीत हाइलाइट-रील फिनिश के जरिए हासिल की हैं, लेकिन डोंगक उनकी कड़ी परीक्षा लेंगे।
आप 28 मार्च को होने वाले मैचों की पूरी जानकारी यहां नीचे पा सकते हैं।
ONE Friday Fights 102 का फुल फाइट कार्ड
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. पोमपेट पैंथोंगजिम (मॉय थाई – 130 पाउंड)
- डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके vs. पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- बुआखियाओ पोर पाओइन vs. चैटपेट सोर जोर टोंगप्राचिन (मॉय थाई – 140 पाउंड)
- कोरपाई सोर यिंगचारोएनकार्नचांग vs. जाओपुएनयाई कियटकोंगक्रिएंगक्राई (मॉय थाई – 136 पाउंड)
- रॉकी कंगारूक मॉयथाई vs. टांग कुचिन (मॉय थाई – 129 पाउंड)
- नेहरामित एनीमॉयथाई vs. पेटपसाक सोर सलाचीप (मॉय थाई – एटमवेट)
- इसले एरिका बोमोगाओ vs. नेरिया रूबियो (मॉय थाई – 103 पाउंड)
- रूडी डा सिल्वा vs. केनन बायरामोव (मॉय थाई – 160 पाउंड)
- पोल पास्कल vs. टकुमा ओटा (मॉय थाई – 126 पाउंड)
- लिउ जन्चाओ vs. अकिटो नाकाशिमा (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)
- मार्विन क्विरांटे vs. टोरेप्ची डोंगक (MMA – स्ट्रॉवेट)
- जॉन क्लॉड सैकलेग vs. शहज़ादा अताएव (MMA – फ्लाइवेट)