31 मार्च को होने वाले ONE Friday Fights 11 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक और साप्ताहिक इवेंट का आयोजन करने के लिए तैयार है।
ONE Friday Fights 11 के कार्ड में 9 मॉय थाई और 3 MMA बाउट्स को जोड़ा गया है। इवेंट में ऐसे कई मुकाबले हैं, जो लोकल क्राउड समेत दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन कर रहे होंगे।
31 मार्च को होने वाले शो को सुपरबॉल टीडेड99 और कोंगक्लाई एनीमॉयथाई का रीमैच हेडलाइन करेगा, जिनकी ONE Friday Fights 5 में फाइट बहुत धमाकेदार रही थी।
थाई स्टार्स के उस मैच में 3 राउंड्स तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां अंत में सुपरबॉल ने कड़े संघर्ष के बाद स्कोरकार्ड्स के जरिए जीत दर्ज की थी।
कोंगकलाई मानते हैं कि वो 138-पाउंड रीमैच में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। वहीं सुपरबॉल जानते हैं कि एक और जीत उन्हें भविष्य में बड़े मैच दिलाने में मदद कर सकती है।
को-मेन इवेंट में अपिवट सोर सोमनक और ईटी टीडेड99 अपना-अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे, जो 130-पाउंड मॉय थाई मैच में भिड़ेंगे। दोनों एथलीट्स अपने पहले मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे और दोनों की मैच को फिनिश करने की काबिलियत इस बाउट को दिलचस्प बना रही होगी।
कोमावट एफए ग्रुप और अवतार पीके साइन्चाई दूसरी बार किसी ONE Friday Fights इवेंट का हिस्सा बन रहे होंगे और उनका आमना-सामना बेंटमवेट मॉय थाई बाउट में होगा। एक तरफ कोमावट अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे, वहीं अवतार को प्रोमोशन में अपनी पहली जीत की तलाश है।
टायसन हैरिसन भी ONE Friday Fights 1 में सेकसन ओर क्वानमुआंग के खिलाफ जीत के बाद रिंग में वापसी कर रहे होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रैम्बो मोर रटानाबैंडिट से होगा।
मॉय थाई मुकाबलों की बात करें तो पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ की भिड़ंत पेटटोंग कियटसोंग्रिट से स्ट्रॉवेट बाउट में होगी। वहीं 120-पाउंड कैचवेट मुकाबले में पेटसोमाई सोर सोमाई और ओलेलैक चोर हापयाक आमने-सामने होंगे और नमफोंगनोई सोर सोमाई के सामने 132-पाउंड कैचवेट बाउट में सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप की चुनौती होगी।
इस बीच MMA सुपरस्टार योडकाइकेउ फेयरटेक्स की मॉय थाई में वापसी होगी, जहां वो फ्लाइवेट मुकाबले में ग्रीस के एंजेलॉस गियाकूमिस से भिड़ेंगे। वहीं चीनी स्टार यू यौ पुई की भिड़ंत एटमवेट मॉय थाई मैच में ऑस्ट्रेलियाई एथलीट डेविना मार्टिन से होगी।
शो में 3 MMA फाइट्स भी होंगी, जिनमें कई टॉप अंतर्राष्ट्रीय एथलीट्स फाइट कर रहे होंगे।
जापान के टटसुया एंडो को बेंटमवेट मुकाबले में ईरानी स्टार अली मोटामेड की चुनौती से पार पाना होगा, लाइटवेट बाउट में ब्राजील के एलिसन बारबोसा के सामने कज़ाकिस्तान के अली कबदुल्ला की चुनौती होगी और रूस की अलेक्सांद्रा साविचेवा का सामना स्ट्रॉवेट बाउट में किर्गिस्तान की अनेल्या टोक्टोजोनोवा से होगा।
ONE Friday Fights 11 का पूरा बाउट कार्ड
- कोंगक्लाई एनीमॉयथाई vs. सुपरबॉल टीडेड99 (मॉय थाई – 138 पाउंड्स कैचवेट)
- अपिवट सोर सोमनक vs. ईटी टीडेड99 (मॉय थाई – 130 पाउंड्स कैचवेट)
- कोमावट एफए.ग्रुप vs. अवतार पीके साइन्चाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ vs. पेटटोंग कियटसोंग्रिट (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- पेटसोमाई सोर सोमाई vs. ओलेलैक चोर हापयाक (मॉय थाई – 120 पाउंड्स कैचवेट)
- नमफोंगनोई सोर सोमाई vs. सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप (मॉय थाई – 132 पाउंड्स कैचवेट)
- टायसन हैरिसन vs. रैम्बो मोर रटानाबैंडिट (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- योडकाइकेउ फेयरटेक्स vs. एंजेलॉस गियाकूमिस (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- यू यौ पुई vs. डेविना मार्टिन (मॉय थाई – एटमवेट)
- टटसुया एंडो vs. अली मोटामेड (MMA – बेंटमवेट)
- एलिसन बारबोसा vs. अली कबदुल्ला (MMA – लाइटवेट)
- अलेक्सांद्रा साविचेवा vs. अनेल्या टोक्टोजोनोवा (MMA – स्ट्रॉवेट)