7 अप्रैल को होने वाले ONE Friday Fights 12 का पूरा कार्ड सामने आया
शुक्रवार, 7 अप्रैल को ONE Friday Fights 12 में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है।
बैंकॉक में स्थित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में 12 मैच होंगे, जिनमें कई मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस और उभरते हुए स्टार्स भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।
मेन इवेंट में पेटसुकुमविट बोई बांगना और कोंगथोरानी सोर सोमाई वापसी कर रहे होंगे। उन्होंने अपने-अपने पिछले मैच में फिनिश हासिल किया था और अब उनकी फ्लाइवेट मॉय थाई बाउट में भिड़ंत होगी।
पेटसुकुमविट का ONE रिकॉर्ड 2-0 है। उन्होंने ONE Friday Fights 8 में पेटमुआंगश्री टीडेड99 को हराया, वहीं कोंगथोरानी ने ONE Friday Fights 6 में गिंगसंगलैक टोर लकसोंग को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
दोनों एथलीट्स Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और जानते हैं कि अगले मैच में एक जीत उन्हें रैंकिंग्स के टॉप-5 में प्रवेश दिला सकती है।
को-मेन इवेंट में सुनवो टीडेड99 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में अपना ONE डेब्यू करेंगे, जहां उनका सामना पेटलमपन मुआदाब्लमपंग से होगा।
पेटलमपन ने ONE Friday Fights 8 में अपने डेब्यू मैच में रैम्बोंग सोर थेरापैट को नॉकआउट किया था और अब उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन की बात करें तो Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोहॉक एनगोरबांगकापी और डेंटुंगटोंग सिंघा माविन के रूप में 2 टॉप जिम के एथलीट्स आमने-सामने आएंगे।
मोहॉक PK Saenchai और डेंटुंगटोंग Singha Mawynn जिम का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन दोनों ट्रेनिंग सेंटर्स में वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स अभ्यास करते हैं इसलिए दोनों स्टार्स अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने के लिए तैयार होंगे।
7 अप्रैल को 3 अन्य दिलचस्प मॉय थाई मुकाबले भी होंगे।
एटमवेट बाउट में खुनसुक सोर डेचापैन vs. कोहटाओ पेटसोमनक, 122-पाउंड कैचवेट मुकाबले में टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. पेटनमचाई सोर जोर टोंगप्राचीन और 124-पाउंड कैचवेट बाउट में चलावन एनगोरबांगकापी vs. ज़ेटा चोर चोकमनॉय मैच होगा।
इससे पहले 4 इंटरनेशनल मॉय थाई मैच भी होंगे, जिनमें 4 महाद्वीपों के एथलीट्स का सामना होमटाउन स्टार्स से होगा।
बेंटमवेट बाउट में टपाओकेउ सिंघा माविन का सामना फ्रेंच स्ट्राइकर राफी बोहिच से होगा, जो अपने करियर में 8 मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।
Road To ONE: Thailand चैंपियन योडफुपा विमानायर मेन रोस्टर पर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें बेंटमवेट मॉय थाई मैच में इटालियन स्ट्राइकर सैमुएल टोस्कानो की चुनौती से पार पाना होगा।
19 वर्षीय योडफुपा ने अपने ONE डेब्यू में इलियास मुसाएव पर जीत हासिल की थी, लेकिन टोस्कानो अपने पहले मैच में स्टार को उलटफेर का शिकार बना सकते हैं।
सामिंगडम लुकसुआन का सामना फ्लाइवेट बाउट में ईरानी एथलीट जवाद बिगदेली से होगा। वहीं नोंगम फेयरटेक्स की भिड़ंत 110-पाउंड कैचवेट मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के शू ना ज़ी से होगी।
इवेंट में 2 MMA मुकाबले भी होंगे, जिनमें कई बड़े स्टार्स को शामिल किया गया है।
मलेशियाई स्टार किआनू सूबा का सामना किर्गिस्तानी एथलीट नूरज़मन अशबेव से होगा। कोरियाई के डो ग्येम ली के सामने ब्राजीलियाई स्टार गिल्हेर्मे अनत्युनेस की चुनौती होगी।
ONE Friday Fights 12 का पूरा बाउट कार्ड
- पेटसुकुमविट बोई बांगना vs. कोंगथोरानी सोर सोमाई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सुनवो टीडेड99 vs. पेटलमपन मुआदाब्लमपंग (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- मोहॉक एनगोरबांगकापी vs. डेंटुंगटोंग सिंघा माविन (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- खुनसुक सोर डेचापैन vs. कोहटाओ पेटसोमनक (मॉय थाई – एटमवेट)
- टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. पेटनमचाई सोर जोर टोंगप्राचीन (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- चलावन एनगोरबांगकापी vs. ज़ेटा चोर चोकमनॉय (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट)
- टपाओकेउ सिंघा माविन vs. राफी बोहिच (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- योडफुपा विमानायर vs. सैमुएल टोस्कानो (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सामिंगडम लुकसुआन vs. जवाद बिगदेली (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- नोंगम फेयरटेक्स vs. शू ना ज़ी (मॉय थाई – 110 पाउंड कैचवेट)
- किआनू सूबा vs. नूरज़मन अशबेव (MMA – फेदरवेट)
- डो ग्येम ली vs. गिल्हेर्मे अनत्युनेस (MMA – फेदरवेट)