19 मई को होने वाले ONE Friday Fights 17 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship ने शुक्रवार, 19 मई को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने साप्ताहिक इवेंट के मैच कार्ड की घोषणा कर दी है।
ONE Friday Fights 17 में 9 मॉय थाई और 3 MMA मुकाबले देखने को मिलेंगे, जो बैंकॉक के आइकॉनिक स्टेडियम में हो रहे इवेंट की शुरुआत करेंगे।
मेन इवेंट में डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन की वापसी हो रही होगी, जो 133-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे पोमपेट पीके साइन्चाई से भिड़ेंगे।
डुआंगसोमपोंग अपने पहले मैच में बैटमैन ओर अटचारिया पर मिली जीत के बाद अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे। वो दुनिया के 2 टॉप जिम का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे इसलिए फैंस को उनसे हाई लेवल स्ट्राइकिंग की उम्मीद होगी।
इस बीच कोमावट एफए ग्रुप और अवतार पीके साइन्चाई के बीच बेंटमवेट रीमैच भी आकर्षण का केंद्र बना होगा, जिनकी पहली भिड़ंत ONE Friday Fights 11 में हुई थी।
उस पहली भिड़ंत में कोमावट ने विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की थी। अब उम्मीद होगी कि उनका दूसरा मैच भी क्राउड के अंदर उत्साह भर रहा होगा।
ONE Friday Fights 10 में छुसप सोर सलाचीप को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराने के बाद रैक इरावन एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इस बार Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन का सामना 116-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे महासमट नायोकगंगमुआंगपेट से होगा।
इन थाई स्टार्स के मुकाबलों के अलावा भी कार्ड में कई अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
योडलैकपेट ओर अटचारिया तीसरी बार ONE Friday Fights के लिए रिंग में उतरेंगे और इस बार कनाडाई-बोस्नियाई एथलीट डेनिस पुरिच को हराकर लगातार तीसरी बार स्टॉपेज से जीत दर्ज करना चाहेंगे।
वहीं Road to ONE Mongolia के विजेता एंख-ओर्गिल बाटरखू एक और शानदार जीत दर्ज करना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें फिलीपीनो MMA स्टार रॉकी बैकटोल की चुनौती से पार पाना होगा।
आप ONE Friday Fights 17 के पूरे कार्ड को यहां देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 17 का पूरा फाइट कार्ड
- पोमपेट पीके साइन्चाई vs. डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन (मॉय थाई – 133 पाउंड कैचवेट)
- कोमावट एफए ग्रुप vs. अवतार पीके साइन्चाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- अपिवट सोर सोमनक vs. डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- रैक इरावन vs. महासमट नायोकगंगमुआंगपेट (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- रचान सोर सोमनक vs. खुनसुक सोर डेचापैन (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग vs. डियोनेथा सेंटोस टोबायस (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- योडलैकपेट ओर अटचारिया vs. डेनिस पुरिच (मॉय थाई – 138 पाउंड कैचवेट)
- ली गुओझेन vs. जेल्टे ब्लूमेर्ट (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सेलेस्ट हैनसेन vs. डैनी फॉल (मॉय थाई – एटमवेट)
- इवान पारशिकोव vs. लियानयेंग ज़ाया (MMA – बेंटमवेट)
- एंख-ओर्गिल बाटरखू vs. रॉकी बैकटोल (MMA – बेंटमवेट)
- समीर अख्मेदोव vs. बारटोज़ स्क्रोक (MMA – फेदरवेट)