26 मई को होने वाले ONE Friday Fights 18 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship 26 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी कर रहा है, जहां एक बार फिर प्रोमोशन का वीकली इवेंट धमाल मचाने के लिए तैयार है।
2 मैचों का ऐलान पिछले हफ्ते कर दिया गया था, लेकिन अब ONE Friday Fights 18 का पूरा बाउट कार्ड सामने आ गया है, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक धमाकेदार मैचों को जगह दी गई है।
मेन इवेंट में टायसन हैरिसन का सामना बेंटमवेट मॉय थाई बाउट में पोंगसिरी पीके साइन्चाई से होगा, जिसमें खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।
हैरिसन को अपने ऑस्ट्रेलियाई हमवतन एथलीट जॉन वेन पार के नाम पर “जॉन वेन नोई” का निकनेम दिया गया है। वो ONE में केवल 2 मैचों में खुद को सबसे मनोरंजक मॉय थाई फाइटर्स में से एक बना चुके हैं।
ONE Friday Fights 1 में सेकसन ओर क्वानमुआंग के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार के बाद 22 वर्षीय स्टार ने ONE Friday Fights 11 में धमाकेदार अंदाज में वापसी की, जहां उन्होंने रैम्बो मोर रटानाबैंडिट को फिनिश किया था।
अब उनके सामने पोंगसिरी की चुनौती होगी, जिन्हें 200 से अधिक प्रोफेशनल मैचों का अनुभव प्राप्त है और 2 बार Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
कार्ड में इसके अलावा मॉय थाई के 2 उभरते हुए युवा स्ट्राइकर्स फ्लाइवेट मैच में आमने-सामने होंगे। एक तरफ 16 वर्षीय एथलीट जोहान गज़ाली होंगे और उनकी भिड़ंत थाई एथलीट टाई सोर जोर पिएकउथाई से होगी।
“जोजो” ने इसी साल फरवरी में हुए ONE Friday Fights 6 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहले राउंड में पाडेत्सुक फेयरटेक्स को नॉकआउट किया था।
दूसरी ओर, टाई अब भी ONE में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। 21 वर्षीय स्टार अपनी ताकत के दम पर प्रोफेशनल करियर में 50 जीत दर्ज कर चुके हैं और धमाकेदार जीत के साथ फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन में प्रतिद्वंदिता के स्तर को नए लेवल पर ले जा सकते हैं।
इवेंट में वर्ल्ड-क्लास मॉय थाई के अलावा MMA एक्शन भी देखने को मिलेगा। शो के सबसे पहले मैच में कज़ाकिस्तानी एथलीट अली कबदुल्ला की भिड़ंत लाइटवेट MMA बाउट ब्राजीलियाई एथलीट रिचर्ड गॉडोय से होगी।
कबदुल्ला का इस मैच से पूर्व आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है क्योंकि उन्होंने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में स्टॉपेज से जीत दर्ज की और अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को कायम रखा।
27 वर्षीय एथलीट को गॉडोय के रूप में एक कठिन चुनौती मिली है। गॉडोय एक खतरनाक ग्राउंड स्पेशलिस्ट हैं, जिन्होंने 13 सालों के अपने करियर में 10 मैचों को सबमिशन से जीता है और इस समय 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
यहां आप ONE Friday Fights 18 के पूरे बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 18 का पूरा फाइट कार्ड
- टायसन हैरिसन vs. पोंगसिरी पीके साइन्चाई (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सामिंगडम चोर अजालाबून vs. महामोंगकोल मूव ऑन चिआंगमाई (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- तियाई पीके साइन्चाई vs. सकलैक कियटसोंग्रिट (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सैनसिरी पीके साइन्चाई vs. रिट केउसमरिट (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- चटानन सोरजोरजॉयप्राजिन vs. सुफाचाईलैक नेंगसुबयाई (मॉय थाई – 129 पाउंड कैचवेट)
- पेटनमखुम फुंडाक्राटाबुरी vs. पेटक्रिटसदा सीएमए एकेडमी (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- मोहम्मद बुटासा vs. मोहम्मद सियासरानी (किकबॉक्सिंग – फेदरवेट)
- चनाजोन पीके साइन्चाई vs. मोहम्मद हनून (मॉय थाई – लाइटवेट)
- स्मिला संडेल vs. मिलाना ब्येलोरलिच (किकबॉक्सिंग – 128 पाउंड कैचवेट)
- जोहान गज़ाली vs. टाई सोर जोर पिएकउथाई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- मंथन राणे vs. आंद्रे चेलबाएव (MMA- फ्लाइवेट)
- अली कबदुल्ला vs. रिचर्ड गॉडोय (MMA – लाइटवेट)