2 जून को होने वाले ONE Friday Fights 19 के पूरे फाइट कार्ड की घोषणा
ONE Championship का अगला वीकली इवेंट बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा, जिसके लिए धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया है।
ONE Friday Fights 19 में मॉय थाई के कई बड़े स्टार्स फाइट करेंगे। वहीं इवेंट में धमाकेदार MMA और किकबॉक्सिंग एक्शन भी देखने को मिलेगा।
मेन इवेंट में होने वाले बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई का सामना इलयास मुसाएव से होगा।
कुलबडम 2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और ONE Friday Fights में अपना तीसरा मैच लड़ेंगे, जिसमें वो जीत की लय वापस प्राप्त करना चाहेंगे।
“लेफ्ट मीटियोराइट” ने जनवरी में सांगमनी पीके साइन्चाई पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी, लेकिन मार्च में उन्हें अपने पुराने प्रतिद्वंदी मुआंगथाई पीके साइन्चाई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
मुसाएव अब अपने तीसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं।
रूसी एथलीट ने फरवरी में पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था, लेकिन एक महीने बाद योडफुपा विमानायर के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार मिली। वो अब एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर बेंटमवेट डिविजन में आगे बढ़ना चाहते हैं।
को-मेन इवेंट में 3-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोनाचाई टोर रामिंत्रा अपना ONE डेब्यू करेंगे। वहीं इस 124-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में उनके प्रतिद्वंदी ऐकालैक सोर समार्नगार्मेंट भी अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे होंगे।
रोनाचाई ने 2015 में लुम्पिनी फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता और 2022 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी थाईलैंड फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी जीता। वहीं उनके प्रतिद्वंदी ऐकालैक ने रिटायरमेंट से वापसी की है और अब ग्लोबल फैनबेस को प्रभावित करने को बेताब हैं।
इवेंट के एकमात्र किकबॉक्सिंग मैच में काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन अपने मॉय थाई अनुभव की मदद से अपराजित स्टार एल्ब्रस ओसमानोव को हराना चाहेंगे।
ओसमानोव ने इसी साल फरवरी में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में पेडसनलैक पीके साइन्चाई को नॉकआउट कर अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को 7-0 पर पहुंचाया था। मगर काओनर Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, जिनका शानदार करियर रिकॉर्ड 180-47-3 का है।
फैंस को जल्द ही पता चल जाएगा कि क्या थाई स्टार के पास सब्र और वो कला है, जो उन्हें ओसमानोव के दमदार अटैक्स से बचा पाए।
कार्ड में 2 MMA मुकाबले भी शामिल हैं, जिनमें चेन रुई और ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा के बेंटमवेट मैच को भी जगह दी गई है।
दोनों एथलीट्स ऐसा प्रदर्शन करते आए हैं, जिसे देख क्राउड भी चौंक उठता है। इसलिए फैंस को उनके मैच में एक बार भी पलक नहीं झपकनी चाहिए।
यहां ONE Friday Fights 19 के पूरे बाउट कार्ड को देखिए।
ONE Friday Fights 19 का फाइट कार्ड
- कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. इलयास मुसाएव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- रोनाचाई टोर रामिंत्रा vs. ऐकालैक सोर समार्नगार्मेंट (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट)
- रिट्टीडेट सोर सोमाई vs. जलील बार्न्स (मॉय थाई – 133 पाउंड कैचवेट)
- डेन सिटनायोकटावीपटाफोंग vs. पेट्राफा सोर सोपिट (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- कोहटाओ पेटसोमनक vs. अमनार्टडेट सिटनायोकमोट (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- पार्नपेट सोर जोर लैकमुआंगनोन vs. सोरौश अकबरी (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन vs. एल्ब्रस ओसमानोव (किकबॉक्सिंग- बेंटमवेट)
- पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी vs. फरज़ान चिचेक (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ vs. नोएलिसन सिल्वा (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- नटालिया डियाचकोवा vs. लेना नॉकर (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- चेन रुई vs ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा (MMA – बेंटमवेट)
- मुराद उमाचिएव vs. इब्राहिम शायमानोव (MMA – लाइटवेट)