21 जुलाई को होने वाले ONE Friday Fights 26 का पूरा कार्ड आया सामने
ONE Championship शुक्रवार, 21 जुलाई को एक और धामाकेदार ONE Friday Fights 26 इवेंट आयोजित करने के लिए तैयार है, जिसे एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम नए सप्ताह में 10 मॉय थाई के रोमांचक मुकाबलों के साथ वापस लौटने वाला है। साथ ही इवेंट का आगाज 2 MMA मुकाबलों के साथ होगा।
खेल के दो दिग्गज एथलीट के बीच एक बेहतरीन मॉय थाई भिड़ंत के साथ मेन इवेंट आयोजित किया जाएगा।
कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई 2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड के फाइटर ऑफ द ईयर रहे हैं।
“लेफ्ट मीटियोराइट” के रूप में पहचाने जाने वाले 24 साल के फाइटर बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे तगड़े पंच लगाने वाले फाइटर्स में से एक हैं। उन्होंने सांगमनी पीके साइन्चाई, मुआंगथाई पीके साइन्चाई, सेकसन ओर क्वानमुआंग जैसे अपने हमवतन एथलीट्स में से कई के खिलाफ जीत भी हासिल की है।
इस बार उनके सामने राफी बोहिच होंगे, जो इस खेल के इतिहास के सबसे बेहतरीन गैर थाई फाइटर्स में से एक हैं।
बोहिच 8 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिसमें WMC और WBC खिताब शामिल हैं। वो Lumpinee बेल्ट जीतने वाले विदेशी फाइटर्स के खास समूह में मौजूद हैं।
फ्रेंच स्टार ने अप्रैल में टपाओकेउ सिंघा माविन पर जीत के साथ ONE डेब्यू किया था। वो जानते हैं कि एक और दमदार प्रदर्शन उन्हें बेंटमवेट डिविजन के टॉप रैंक के कंटेंडर की सूची में शामिल कर देगा।
इवेंट को हेडलाइन करने वाले इस मुकाबले से पहले सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन और किरिल खोमुतोव के बीच एक बड़ी बेंटमवेट मॉय थाई भिड़ंत होगी।
सुआकिम ने तीन डिविजंस में Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीते हैं और वो मजबूत रूसी स्ट्राइकर का सामना करने के लिए रिटायरमेंट छोड़कर रिंग में मुकाबला करने आ रहे हैं।
वहीं, कार्ड के बाकी मुकाबले भी मॉय थाई के बड़े एथलीट्स से भरे पड़े हैं।
इनमें जापानी सनसनी टाईकी नाइटो के खिलाफ Road to ONE थाईलैंड विजेता डेडुआंगलैक टीडेड99 और उज़्बेक स्ट्राइकर मावलद टुपिएव के खिलाफ Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रैम्बो मोर रटानाबैंडिट शामिल हैं।
हालांकि, सबसे पहले 2 MMA बाउट इवेंट का शानदार अंदाज में आगाज करने के लिए तैयार हैं।
थाई सनसनी नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक अपनी दूसरी MMA फाइट के लिए ऑस्ट्रेलिया की लीसा किरियाकोउ के खिलाफ वापसी करेंगी, जो लगातार 6 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार हैं। दूसरे MMA मुकाबले में रूस के दिमित्री बाबकिन के खिलाफ कीवी-फिलीपीनो अनुभवी एथलीट मार्क एबेलार्डो दमदार अंदाज में लौटना चाहेंगे।
ONE Friday Fights 26 का पूरा फाइट कार्ड
- कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. राफी बोहिच (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन vs. किरिल खोमुतोव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- अपिवट सोर सोमनक vs. डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- पुएंगलुआंग बानराम्बा vs. खुनपोनोई सोर सोमाई (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- पेटडम पेटकियटपेट vs. सकचाइनोई एम यू डेन (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- जूनियर फेयरटेक्स vs. वांग युए (मॉय थाई – एटमवेट)
- टाईकी नाइटो vs. डेडुआंगलैक टीडेड99 (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- मोहम्मद सियासरानी vs. सेटनफाह सिटसोंगपीनोंग (मॉय थाई – फेदरवेट)
- रैम्बो मोर रटानाबैंडिट vs. मावलद टुपिएव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- कोंगचाई चानेडोनमुएंग vs. जेल्टे ब्लूमेर्ट (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- नट जारूनसाक vs. लीसा किरियाकोउ (MMA – स्ट्रॉवेट)
- मार्क एबेलार्डो vs. दिमित्री बाबकिन (MMA – बेंटमवेट)