11 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 28 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Championship इस हफ्ते लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक और धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है, जिसे एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
11 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 28 में 10 मॉय थाई मैचों के अलावा 2 MMA मुकाबले शो की शुरुआत कर रहे होंगे।
मेन इवेंट में कोंगसुक फेयरटेक्स का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में जाओसुयाई सोर डेचापैन से होगा।
2 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक ने ONE Friday Fights 21 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जहां उन्होंने पेडंग कियटसोंग्रिट पर शानदार जीत दर्ज की थी। अब एक और जीत उन्हें डिविजन के टॉप कंटेंडर्स के लिए बड़ा खतरा साबित कर रही होगी।
जाओसुयाई ने भी ONE में अपना पहला मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था, जहां उन्होंने ONE Friday Fights 20 में पेटसुकुमविट बोई बांगना को पहले राउंड में नॉकआउट किया था। उनके पंच बहुत प्रभावशाली रहे और अब वो कोंगसुक को हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
इसके अलावा भी कार्ड में कई खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स शामिल हैं। इनमें सुरियानलैक पोर येनयिंग और जैक अपिचट मॉयथाई भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने ONE डेब्यू में पहले राउंड में स्टॉपेज से जीत दर्ज की थी।
इस हफ्ते उनकी भिड़ंत क्रमशः सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप और पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी से होगी।
योडफुपा विमानायर भी ONE Friday Fights में अपने 4-0 के रिकॉर्ड को बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
19 वर्षीय मॉय थाई स्टार का सामना बेलारूसी स्ट्राइकर अंतर कासेम से होगा। इसी साल जून में उनके मुकाबले का परिणाम विभाजित निर्णय से आया था और अब उनका रीमैच भी धमाकेदार रह सकता है।
MMA मुकाबलों में उभरते हुए स्टार्स सानलांग गेक्सी और डेव बेन्गीगी की भिड़ंत स्ट्रॉवेट मुकाबले में होगी। दूसरी ओर, एटमवेट बाउट में अपराजित स्टार नोएल ग्रॉन्जोन का सामना दक्षिण कोरियाई एथलीट सो युल किम से होगा।
यहां आप ONE Friday Fights 28 के पूरे बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 28 का पूरा फाइट कार्ड
- कोंगसुक फेयरटेक्स vs. जाओसुयाई सोर डेचापैन (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सुरियानलैक पोर येनयिंग vs. सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- जैक अपिचट मॉयथाई vs. पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- महाहिन नकबिनालाइयोन vs. पेटसांगवान सोर समार्नगार्मेंट (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
- कोहटाओ पेटसोमनक vs. पेटसनसुक चोटबांगसाइन (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
- योडोई केउसमरिट vs. रोबोकॉप रेडगोल्डजिम (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- योडफुपा विमानायर vs. अंतर कासेम (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- चनाजोन पीके साइन्चाई vs. मोहम्मद हनून (मॉय थाई – लाइटवेट)
- डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी vs. ज़ेवियर गोंज़ालेज़ (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- सुआब्लैक टोर प्रान49 vs. लैनी ब्लासी (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- सानलांग गेक्सी vs. डेव बेन्गीगी (MMA – स्ट्रॉवेट)
- नोएल ग्रॉन्जोन vs. सो युल किम (MMA – एटमवेट)