18 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 29 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Friday Fights 29 के पूरे फाइट कार्ड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई बड़े स्टार्स एशियाई प्राइमटाइम पर फाइट करते हुए दिखाई देंगे।
ये इवेंट शुक्रवार, 18 अगस्त को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा, जहां 12 मुकाबलों में लोकल और अंतर्राष्ट्रीय मॉय थाई स्टार्स के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स भी शानदार प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।
सेकसन ओर क्वानमुआंग ONE Friday Fights सीरीज में पांचवीं फाइट करेंगे। उनके इससे पूर्व चारों मुकाबले बहुत धमाकेदार रहे थे।
4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने सभी मुकाबलों को जीतकर 4-0 का रिकॉर्ड कायम किया है और उन्हें कभी पीछे ना हटने वाले स्टाइल के लिए जाना जाता है।
उनका सामना स्पैनिश स्टार इसाक अराया से होगा, जो पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
अराया नियमित रूप से थाईलैंड में स्थित Jitmuangnon Gym में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन समेत कई बड़े स्टार्स के साथ अभ्यास करते हैं। इसलिए उनके पास वो अनुभव है, जो उन्हें सेकसन के खिलाफ दबाव की स्थिति में जाने से बचा सकता है।
ऐसे भी कई स्टार्स हैं, जो ONE में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए नई पहचान बनाना चाहते हैं। इनमें पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ भी शामिल हैं, जो प्रोमोशन में लगातार 2 जीत दर्ज कर चुके हैं और उनमें एक नॉकआउट फिनिश भी शामिल है।
अगले मैच में उनका सामना पेटथुआहिन जित्मुआंगनोन से होगा, जो अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे होंगे।
Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुराचाई सोर सोमाई की भिड़ंत 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग से होगी।
वहीं 2 बार के लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पोंगसिरी पीके साइन्चाई और ईरानी एथलीट फारिया अमीनीपोर के रूप में 2 इंटरनेशनल स्टार्स आमने-सामने होंगे। ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि इस समय दोनों एथलीट्स ONE Friday Fights में 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
इवेंट में कई अन्य स्टार्स भी फाइट कर रहे होंगे। इनमें मलेशियाई स्टार अगिलान थानी का सामना वेल्टरवेट MMA बाउट में रूस के मागोमेदमुराद खासेव से होगा। वहीं एटमवेट मॉय थाई मैच में उभरती हुई ऑस्ट्रेलियाई स्टार सेलेस्ट हैनसेन के सामने यू यौ पुई की चुनौती होगी।
ONE Friday Fights 29 का पूरा बाउट कार्ड
- सेकसन ओर क्वानमुआंग vs. इसाक अराया (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन vs. पेडंग कियटसोंग्रिट (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- कोमावट एफए ग्रुप vs. पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी (मॉय थाई – 143 पाउंड कचवेट)
- पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ vs. पेटथुआहिन जित्मुआंगनोन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- सुराचाई सोर सोमाई vs. सिंगडोमथोंग नोकजीनलैडक्राबांग (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- पेट्राफा सोर सोपिट vs. फेस इरावन (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- पोंगसिरी पीके साइन्चाई vs. फारिया अमीनीपोर (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- एल्ब्रस ओसमानोव vs. वैल करौमी (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. नोएलिसन सिल्वा (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- सेलेस्ट हैनसेन vs. यू यौ पुई (मॉय थाई – एटमवेट)
- अगिलान थानी vs. मागोमेदमुराद खासेव (MMA – वेल्टरवेट)
- चयान ऊरजाक vs. आंद्रे ख्रोमोव (MMA – फ्लाइवेट)