8 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 32 का पूरा फाइट कार्ड सामने आया
शुक्रवार, 8 सितंबर को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक बार फिर ONE Championship का एक धमाकेदार इवेंट होने वाला है।
ONE Friday Fights 32 के लिए 2 मॉय थाई मुकाबलों का पहले ही ऐलान किया जा चुका था और अब पूरा फाइट कार्ड सामने आ गया है।
मेन इवेंट में थाईलैंड के 2 टॉप फाइटर्स स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाउट में आमने-सामने होंगे। 2 बार के लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट फेयरटेक्स का सामना Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग से होगा।
कोमपेट को प्रोफेशनल करियर में 80 जीतों का अनुभव है और ONE के ग्लोबल फैनबेस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। उन्हें जनवरी में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में मौजूदा ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
23 वर्षीय स्टार ने जून में चीनी एथलीट हुओ शाओलोंग को किकबॉक्सिंग मैच में हराकर जीत की लय वापस प्राप्त की।
वो अब मॉय थाई में वापसी करेंगे, जहां वो कोंगचाई को बड़ी जीत दर्ज करने से रोकना चाहेंगे।
Sangtiennoi Gym का प्रतिनिधित्व करते हुए कोंगचाई ने अभी तक ONE में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार 4 जीत दर्ज कर खुद को स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन के एक खतरनाक कंटेंडर के रूप में स्थापित किया है।
कार्ड में इसके अलावा निडर बेल्जियन फाइटर जेल्टे ब्लूमेर्ट वापसी करेंगे, जिनका सामना 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में जापानी स्टार टकुमा ओटा से होगा।
ब्लूमेर्ट को पीछे ना हटने वाले स्टाइल के लिए जाना जाता है और अपने निडर स्ट्राइकिंग स्टाइल के जरिए उन्होंने थाई फैंस का कई बार दिल जीता है।
दूसरी ओर, ओटा अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे होंगे। जापान के सबसे उभरते हुए युवा स्टार्स में से एक ओटा के पास शारीरिक ताकत, अनुभव और आत्मविश्वास भी है, जो उन्हें ONE में अपना वर्चस्व कायम करने में मदद करेगा।
कार्ड में केवल मॉय थाई ही नहीं बल्कि MMA एथलीट्स भी फैंस का मनोरंजन कर रहे होंगे। ब्रेट “द अमेरिकन नोमैड” पास्टोर लाइटवेट MMA बाउट में अपराजित रूसी स्टार इवान पोड्रुगिन पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
पास्टोर ने जुलाई में अपने ONE डेब्यू में इमरान हाफिज़ोलु को हराया था, लेकिन 22 वर्षीय Raty Team के प्रतिनिधि के खिलाफ जीत दर्ज करना उनके लिए आसान नहीं होगा, जिन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में अपनी सभी जीत सबमिशन से हासिल की हैं।
यहां आप ONE Friday Fights 32 के पूरे बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 32 का पूरा बाउट कार्ड
- कोमपेट फेयरटेक्स vs. कोंगचाई चानेडोनमुएंग (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग vs. मोहम्मद सियासरानी (मॉय थाई – फेदरवेट)
- नाकरोब फेयरटेक्स vs. नबील अनाने (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग vs. प्राजनबन सोर जोर विचिटपाड्रिउ (मॉय थाई – 133 पाउंड कैचवेट)
- डेंटुंगटोंग सिंघा माविन vs. डेनपयाक डेटपेटश्रीथोंग (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- क्रिटपेट पीके साइन्चाई vs. पेटपैरिन सोर जोर टोंगप्राचिन (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट)
- सुआब्लैक टोर प्रान49 vs. शिंजी सुज़ुकी (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- जेल्टे ब्लूमेर्ट vs. टकुमा ओटा (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- काबिलन जेलेवन vs. रुआम फिलिपे मोरेस केल्डस (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- हैना ब्रेडी vs. नतालिया डियाचकोवा (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- ब्रेट पास्टोर vs. इवान ओरेखोव (MMA – लाइटवेट)
- कॉन्स्टेन्टिन मरारेस्कुल vs. इसफाक सेयिद (MMA – बेंटमवेट)