15 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 33 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Friday Fights 33 के रूप में एक और धमाकेदार इवेंट लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
15 सितंबर को होने वाले इवेंट में 11 मॉय थाई और MMA मुकाबले बैंकॉक के क्राउड में जुनून भरने के लिए तैयार होंगे।
मेन इवेंट में होने वाले 150-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में योड-आईक्यू पीके साइन्चाई का सामना अलेक्सी बेलिको से होगा।
योड-आईक्यू अभी तक ONE Friday Fights में 2-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, जिनमें उनकी डेब्यू मैच में सैमुएल बिलेन पर स्टॉपेज और मावलद टुपिएव पर स्कोरकार्ड्स में आई जीत भी शामिल है।
वो तवनचाई पीके साइन्चाई और प्राजनचाई पीके साइन्चाई जैसे ONE वर्ल्ड चैंपियंस के साथ अभ्यास करते हैं। अब 21 वर्षीय स्टार भी उसी मुकाम पर पहुंचना चाहेंगे।
डेब्यू कर रहे रूसी स्ट्राइकर बेलिको जानते हैं कि अगले मैच में एक उभरते हुए स्टार को हराकर वो नई पहचान हासिल कर सकते हैं।
Tiger Muay Thai टीम के 30 वर्षीय प्रतिनिधि इस समय एक ONE वर्ल्ड चैंपियन पर भी भरोसा जता रहे हैं। वो नियमित रूप से बेंटमवेट MMA किंग फैब्रिसियो एंड्राडे के साथ स्पारिंग कर रहे हैं इसलिए एक टॉप लेवल फाइटर का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।
अन्य मॉय थाई मुकाबलों की बात करें तो पैंथेप वीके खाओयाई 124-पाउंड कैचवेट बाउट में चालमखाओ पीके साइन्चाई से भिड़ेंगे।
पैंथेप 3-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और कई बेस्ट फाइटर्स को हरा चुके हैं। मगर पिछली बार स्टीफन इरविन के खिलाफ हार के बाद वो दोबारा जीत की लय वापस पाने को प्रतिबद्ध हैं।
चालमखाओ का ONE Friday Fights में जीत-हार रिकॉर्ड 1-1 है और इस बार वो अपनी खतरनाक एल्बोज़ की मदद से दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।
कार्ड में इसके अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबले शामिल होंगे। लेबनान के स्टार अब्दुल्ला ओन्दाश की भिड़ंत पलांगबून वोर सैनटाई से होगी। वहीं टर्किश WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ज़ेहरा दोगन का सामना जूनियर फेयरटेक्स से होगा।
MMA मुकाबले शो की शुरुआत कर रहे होंगे, जिनमें पाकिस्तान के इस्माइल खान और कोरियाई स्टार जूनगन चो की भिड़ंत के अलावा रूसी एथलीट टोरेप्ची डोंगक का सामना नेपाल के रबिंद्र धांत से होगा।
ONE Friday Fights 33 का पूरा फाइट कार्ड
- योड-आईक्यू पीके साइन्चाई vs. अलेक्सी बेलिको (मॉय थाई – 150 पाउंड कैचवेट)
- अपिवट सोर सोमनक vs. वटचाराफोन सिंघा माविन (मॉय थाई – 129 पाउंड कैचवेट)
- पैंथेप वीके खाओयाई vs. चालमखाओ पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट)
- सकोलपट चोटबांगसाइन vs. टुबटिमथोंग सोर जोर लैकमुआंगनोन (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- अब्दुल्ला ओन्दाश vs. पलांगबून वोर सैनटाई (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- सिंग सोर चोकमिचाई vs. विन सिटयानिम (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- योडनमचाई फेयरटेक्स vs. चालमखाओ जित्मुआंगनोन (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- ओटॉप ओर क्वानमुआंग vs. शिंगो शिबाता (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- यामिन पीके साइन्चाई vs. झांग जिन्हु (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- तियाई पीके साइन्चाई vs. आयद अलबद्र (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- जूनियर फेयरटेक्स vs. ज़ेहरा दोगन (मॉय थाई – एटमवेट)
- इस्माइल खान vs. जूनगन चो (MMA – फ्लाइवेट)
- टोरेप्ची डोंगक vs. रबिंद्र धांत (MMA – फ्लाइवेट)