22 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 34 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
ONE Friday Fights 34: Rodtang vs. Superlek में इतिहास के सबसे धमाकेदार मॉय थाई मुकाबलों में से एक होने जा रहा है। मगर 22 सितंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर आने वाले इवेंट के कार्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े स्टार्स को शामिल किया गया है।
हालांकि, ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंग और सुपरलैक कियातमू9 का चैंपियनशिप मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा। लेकिन इसके अलावा भी मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग मुकाबले बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में क्राउड का भरपूर मनोरंजन कर रहे होंगे।
मेन इवेंट में रोडटंग और सुपरलैक के रूप में 2 वर्ल्ड चैंपियंस की भिड़ंत क्राउड के अंदर रोमांच भर रही होगी।
“द आयरन मैन” ONE में अभी तक अपने स्टाइकिंग करियर में अपराजित रहे हैं, लेकिन फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग किंग और #1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर सुपरलैक उनके सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
फैंस काफी समय से “द किकिंग मशीन” को रोडटंग के खिलाफ रिंग में देखना चाहते थे। अब आखिरकार उनकी भिड़ंत होने वाली है, जहां दोनों फाइटर्स अपने-अपने करियर के चरम पर हैं। ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसमें मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।
सेकसन ओर क्वानमुआंग के ONE Friday Fights में मुकाबले धमाकेदार रहे हैं और पिछली जीत के बाद उन्हें ONE Championship का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। 4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अभी तक सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं।
इस बार 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” के सामने मलेशियाई-ईरानी स्ट्राइकर अमीर नासेरी की चुनौती होगी।
कार्ड में 11 मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस शामिल हैं इसलिए फैंस के लिए इवेंट में धमाकेदार एक्शन की कोई कमी नहीं होगी।
इनमें मुआंगथाई पीके साइन्चाई vs. योडलैकपेट ओर अटचारिया और कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. टायसन हैरिसन मुकाबले भी शामिल हैं।
ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई भी वापसी कर रहे होंगे, लेकिन उनकी बेल्ट दांव पर नहीं लगी होगी।
PK Saenchai टीम के प्रतिनिधि किकबॉक्सिंग में फाइट करेंगे, जहां उनका सामना अकरम हमीदी से होगा, जो इस खेल में 3 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
2 MMA मुकाबलों के साथ शो की शुरुआत होगी।
चेन रुई और शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग बेंटमवेट बाउट में आमने-सामने होंगे। वहीं शुरुआती मुकाबले में लिटो आदिवांग और एड्रियन मैथिस के रूप में 2 स्ट्रॉवेट स्ट्राइकर्स आमने-सामने होंगे।
ONE Friday Fights 34: Rodtang vs. Superlek का पूरा बाउट कार्ड
- रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. सुपरलैक कियातमू9 (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- सेकसन ओर क्वानमुआंग vs. अमीर नासेरी (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- मुआंगथाई पीके साइन्चाई vs. योडलैकपेट ओर अटचारिया (मॉय थाई – 138 पाउंड कैचवेट)
- कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई vs. टायसन हैरिसन (मॉय थाई -बेंटमवेट)
- प्राजनचाई vs. अकरम हमीदी (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)
- सिबमुएन सिटसैफबूनथेम vs. मिगेल त्रिनदादे (मॉय थाई – 147 पाउंड कैचवेट)
- सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन vs. समन अशौरी (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- जोमहोद ऑटो मॉयथाई vs. सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- पेटचार्टचाई फाइट गीक मॉयथाई vs. वेई ज़िचिन (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- चेन रुई vs. शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग (MMA – बेंटमवेट)
- लिटो आदिवांग vs. एड्रियन मैथिस (MMA – स्ट्रॉवेट)