10 नवंबर को होने वाले ONE Friday Fights 40 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

10 नवंबर को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 40 में ढेर सारे दमदार मुकाबले शामिल हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले शो में 10 जबरदस्त मॉय थाई और 2 दमदार MMA मैंच होंगे।
मेन इवेंट में जाओसुयाई सोर डेचापैन का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में पेडंग कियटसोंग्रिट से होगा।
दोनों ही स्टार्स ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में शानदार जीत हासिल की हैं। जाओसुयाई ने पेटसुकुमविट बोई बांगना को पहले राउंड में नॉकआउट किया था, वहीं पेडंग ने बैटमैन ओर अटचारिया को दो बार मैट पर गिराकर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की थी।
हालांकि, दोनों फाइटर्स उसके बाद निर्णय से हारे हैं और एक बार फिर वो अपनी जीत की यात्रा का आगाज करना चाहेंगे। जाओसुयाई के शानदार स्टाइल और पेडंग के मजबूत किकिंग और क्लिंच गेम की वजह से मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है।
इस मुकाबले से पहले अलिफ सोर डेचापैन का सामना 120-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेमैन ज़ोल्फाघारी से होगा।
अलिफ ने ONE Friday Fights के बैनर तले लगातार तीन जीत हासिल की हैं, जिसमें रिट्टीडेट कियटसोंग्रिट और रटचाडेज सोर पेटजुमरट के खिलाफ किए गए प्रदर्शनों की वजह से उन्हें परफॉर्मेंस बोनस मिला था।
ज़ोल्फाघारी को थाई-मलेशियाई स्टार के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन आक्रामक ईरानी फाइटर को लगातार दबाव बनाने और विरोधी पर धाबा बोलने के लिए जाना जाता है।
खुनसुक सोर डेचापैन और डेटफुपा चोटबांगसाइन 113-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में भिड़ेंगे।
खुनसुक का ONE में अभी तक का रिकॉर्ड 3-1 का रहा है, जिसमें उन्होंने हेवी बॉक्सिंग, लो किक्स और अपने प्रभावी खेल की वजह से दो नॉकआउट हासिल किए हैं।
हालांकि, डेटफुपा भी कुछ कम नहीं हैं और वो अपने डेब्यू मैच में जरा भी पीछे नहीं हटेंगे। वो मजबूती के साथ अपने प्रतिद्वंदी का सामना करेंगे।
इस कार्ड में थाईलैंड के अलावा नॉर्वे, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन और लेबनान के फाइटर्स शामिल हैं, जो अपने मैचों को खास बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।
MMA की बात करें तो इवान पारशिकोव की वापसी होने जा रही है। रूसी स्टार के नाम ONE में दो फिनिश के साथ 3-0 का शानदार रिकॉर्ड है और उनका सामना इंग्लिश BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट बेन रॉयल से बेंटमवेट मुकाबले में होगा।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कूपर रॉयल की भिड़ंत फिलीपींस के ईलाय फर्नांडीज से फ्लाइवेट MMA मैच में होगी।
ONE Friday Fights 40 का पूरा बाउट कार्ड
- जाओसुयाई सोर डेचापैन vs. पेडंग कियटसोंग्रिट (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- अलिफ सोर डेचापैन vs. पेमैन ज़ोल्फाघारी (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
- पेटपैरिन सोर जोर टोंगप्राचिन vs. भूमजयथाई मोर टोर 1 (मॉय थाई – 123 पाउंड कैचवेट)
- खुनसुक सोर डेचापैन vs. डेटफुपा चोटबांगसाइन (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट)
- यैंगडम जित्मुआंगनोन vs. मेहरदाद खानज़ादेह (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- नोंगम फेयरटेक्स vs. फेटचमपेयर हाईलैंड जिम (मॉय थाई – 110 पाउंड कैचवेट)
- रिकार्डो ब्रावो vs. ओलिवर हैनसेन (मॉय थाई – 165 पाउंड कैचवेट)
- ज़ेवियर गोंज़ालेज़ vs. ओमार एल हलाबी (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- सामिंगडम लुकसुआनऑटोमॉयथाई vs. रुआम फिलिपे मोरेस केल्डस (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सामिंगनम एम एकाचार्ट vs. परहम घेरातीमार्किये (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- इवान पारशिकोव vs. बेन रॉयल (MMA – बेंटमवेट)
- कूपर रॉयल vs. ईलाय फर्नांडीज (MMA – फ्लाइवेट)