24 नवंबर को होने वाले ONE Friday Fights 42 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights 42 के साथ वीकली मार्शल आर्ट्स एक्शन जारी रहेगा।
शुक्रवार, 24 नवंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले शो में फैंस को 8 वर्ल्ड क्लास मॉय थाई मैचों के अतिरिक्त MMA और किकबॉक्सिंग फाइट देखने को मिलेंगी।
मेन इवेंट में थाई फेवरेट काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन का सामना 141 पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में ब्राजीलियाई स्ट्राइकर जूलियो लोबो से होगा।
काओनर के लिए ONE में शुरुआत मुश्किल भरी रही है, लेकिन पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन खुद को साबित करने के लिए उतरेंगे। उन्हें अंदाजा है कि लोबो लगातार आगे बढ़कर अटैक करेंगे, लेकिन वो सामने से आ रहे प्रतिद्वंदी के अटैकों को झेल सकते हैं।
लोबो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे। इस वजह से बड़े मुकाबले में उन्हें ज्यादा प्रेरणा मिल रही होगी।
इस मुकाबले से पहले फरारी फेयरटेक्स का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में किरिल खोमुतोव से होगा।
फरारी ने ONE Friday Fights में अपने दो मैचों को जीता है, लेकिन उन्हें अच्छे पंच लगाने वाले स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं। खोमुतोव दो लगातार नॉकआउट जीत हासिल करने के बाद यही खतरा अपने प्रतिद्वंदी के लिए ला रहे होंगे।
अगर रूसी स्टार अपने थाई प्रतिद्वंदी को फिनिश कर पाए तो छक अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं। हालांकि, फरारी अपनी लय को बरकरार रखने की फिराक में रहेंगे।
फैंस का ध्यान एल्ब्रस ओसमानोव पर भी होगा, जो ONE Friday Fights में अपने 3-0 के रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे।
रूसी स्टार का सामना “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग से बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मैच में होगा, जिसके नतीजे का डिविजन पर अच्छा खासा असर पड़ सकता है।
झांग पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रह चुके हैं, लेकिन 2019 में मिले खिताबी मैच के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। अगर “मॉय थाई बॉय” शानदार प्रदर्शन कर पाए तो वो खुद की स्थिति को काफी मजबूत कर देंगे।
तीन MMA मैच बैंकॉक में होने वाले इस इवेंट की शुरुआत करेंगे।
क्रमश: 7-0 और 8-0 का रिकॉर्ड रखने वाले स्ट्रॉवेट स्टार ज़ैउदीन सुलेमानोव और सांझार ज़किरोव एक दूसरे के अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा भारत के सुमित भ्यान का सामना लाइटवेट MMA मैच में ब्राजील के मैथ्यूस परेरा से होगा। वहीं बिस्मार्क गोमेस और असिलबेक अल्मासबेकोव के बीच होने वाला वेल्टरवेट मैच शो की शुरुआत करेगा।
ONE Friday Fights 42 का पूरा बाउट कार्ड
- काओनर सोर जोर थोंगप्राजिन vs. जूलियो लोबो (मॉय थाई – 141 पाउंड कैचवेट)
- फरारी फेयरटेक्स vs. किरिल खोमुतोव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- खुनपोनोई सोर सोमाई vs. लमनामखोंग बीएस मॉयथाई (मॉय थाई – 136 पाउंड कैचवेट)
- सोर्नसुएकनोई एफए ग्रुप vs. पेटखाओवांग सोर जोर लैकमुआंगनोन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- रचान सोर सोमनक vs. कोंगकाइरोप डॉक्टर.केउनोंथाबुरी (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- प्लोयखाओ वीके खाओयाई vs. फहलान पोर पेटखाइकेउ (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- एल्ब्रस ओसमानोव vs. झांग चेंगलोंग (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- सेकसन फेयरटेक्स vs. जोकर पेसैसी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- ज़ेहरा दोगन vs. यू यौ पुई (मॉय थाई – एटमवेट)
- ज़ैउदीन सुलेमानोव vs. सांझार ज़किरोव (MMA – स्ट्रॉवेट)
- सुमित भ्यान vs. मैथ्यूस परेरा (MMA – लाइटवेट)
- बिस्मार्क गोमेस vs. असिलबेक अल्मासबेकोव (MMA – वेल्टरवेट)