12 जनवरी को होने वाले ONE Friday Fights 47 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
12 जनवरी को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Championship की साल 2024 के पहले इवेंट के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
ONE Friday Fights 47 में शुरुआत से लेकर अंत तक ढेर सारे शानदार मुकाबले शामिल हैं, जिसमें दुनिया के कई सारे घातक स्ट्राइकर्स और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल हैं।
मेन इवेंट में अनुभवी थाई स्टार सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन का सामना रूसी स्ट्राइकर अलेक्सी बेलिको से 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में होगा।
दोनों ही एथलीट्स अपने पिछले मैचों में शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं और यहां दोनों में से जिसे जीत मिलेगी, वो छह अंकों की राशि वाला ONE कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के करीब पहुंच जाएगा।
इससे पहले पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन डैरन रोलैंड दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी कर वाले हैं और उनका सामना 23 वर्षीय थाई सनसनी कोमपेट फेयरटेक्स से स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में होगा।
फ्रेंच स्टार ने पहली बार ONE में मुकाबला 2019 में किया था, जहां उन्हें दिग्गज सैम-ए गैयानघादाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब वो लगातार दो मैच जीत चुके कोमपेट के खिलाफ अपने लॉन्ग रेंज हथियारों का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
वहीं कार्ड में शामिल फैन फेवरेट फरारी फेयरटेक्स ONE Friday Fights में लगातार तीसरी जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
उनके सामने अंतर कासेम के रूप में कठिन चुनौती होगी। 24 वर्षीय स्टार जबरदस्त पंच और अपनी मजबूत ठोड़ी के लिए जाने जाते हैं और वो बेंटमवेट मॉय थाई मैच में उतरेंगे।
वर्ल्ड क्लास स्ट्राइकिंग मुकाबलों के अलावा कार्ड की शुरुआत दो MMA फाइट से होगी, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
पहले कूपर रॉयल का सामना फ्लाइवेट MMA फाइट में कोम्रोनबेक ऑर्टिकोव से होगा, जो कि अभी तक ONE Friday Fights में अपराजित हैं।
इसके अलावा एक और फ्लाइवेट मैच में प्रोमोशन में डेब्यू करने वाले अपराजित स्टार खालिम नज़रुलोएव की टक्कर 20 वर्षीय सनसनी इलिमबेक अकिलबेक ऊलू से होगी।
पूरे कार्ड को आप नीचे देख सकते हैं।
ONE Friday Fights 47 का पूरा बाउट कार्ड
- सुआकिम सोर जोर थोंगप्राजिन vs. अलेक्सी बेलिको (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- कोमपेट फेयरटेक्स vs. डैरन रोलैंड (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- पुएंगलुआंग बानराम्बा vs. रुआम फिलिपे (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- डेंटुंगटोंग सिंघा माविन vs. पेटसिरीचाई डेटपेटश्रीथोंग (मॉय थाई – 136 पाउंड कैचवेट)
- खुनसुक सोर डेचापैन vs. नुएफेट केलास्पोर्ट (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट)
- सुपरमैन ओर औदउडोन vs. काएनलैक सोर चोकमिचाई (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
- फरारी फेयरटेक्स vs. अंतर कासेम (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- अलेक्सिस निकोलस vs. मागोमेद मागोमेदोव (किकबॉक्सिंग – लाइटवेट)
- नमपंगना ईगलमॉयथाई vs. शो ओगावा (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- इल्येस कासेम vs. अपिवट सोर सोमनक (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- इलिमबेक अकिलबेक ऊलू vs. खालिम नज़रुलोएव (MMA – फ्लाइवेट)
- कूपर रॉयल vs. कोम्रोनबेक ऑर्टिकोव (MMA – फ्लाइवेट)