2 फरवरी को होने वाले ONE Friday Fights 50 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
2 फरवरी को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इवेंट्स का अर्धशतक पूरा होने जा रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fridays Fights 50 में दस मॉय थाई और दो शानदार MMA मुकाबले देखने को मिलेंगे।
योडफुपा विमानायर और कोमावट एफए ग्रुप के बीच होने वाला 143-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबला शो को हेडलाइन करेगा, जिसमें धमाकेदार एक्शन की उम्मीद है।
योडफुपा ने ONE Friday Fights में दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 का रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन फिर उन्हें लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी।
20 वर्षीय स्टार पुरानी लय को हासिल करते हुए ONE Championship के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहेंगे।
हालांकि, उन्हें कोमावट से कड़ी टक्कर मिलने वाली है जो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 3-1 का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
इससे पहले कोंगक्लाई एनीमॉयथाई का सामना पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी से 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में होगा।
ONE Friday Fights में कोंगक्लाई ने दो नॉकआउट हासिल कर अपने मुक्कों की ताकत का प्रदर्शन किया है।
पैनरिट का ताकतवर राइट हैंड उनके विरोधी के लेफ्ट हैंड का तोड़ बन सकता है। लेकिन उनके पास शानदार बॉडी किक्स भी हैं, जिनका इस्तेमाल करने से वो नहीं कतराएंगे।
दोनों फाइटर्स लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतावले होंगे और इसी इरादे से अपनी फाइट के लिए उतरेंगे।
फैंस को पेटडम पेटकियटपेट और पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी के बीच होने वाले 134-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच पर करीब से नजरें बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि इसमें शानदार एक्शन देखने को मिल सकता है। भले ही उनके नाम ONE में अभी सिर्फ तीन ही मुकाबले हैं, लेकिन तीनों में स्टॉपेज से जीत आई हैं।
रिकार्डो ब्रावो और केनन बायरामोव के बीच होने वाली 161-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट यादगार हो सकती है। ब्रावो के नाम ONE Friday Fights में नॉकआउट्स हैं तो वहीं बायरामोव 5-0 के शानदार रिकॉर्ड के साथ संगठन में कदम रखने जा रहे हैं।
MMA मैचों की बात करें तो फिलीपीनो स्टार कार्लो बुमिना-अंग ONE Friday Fights में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे, जब बेंटमवेट फाइट में वो चीनी स्ट्राइकर शी झिपेंग के खिलाफ उतरेंगे।
वहीं लिएंड्रो गोमेस और अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव फ्लाइवेट मुकाबले में उतरकर अपने 100 फीसदी फिनिशिंग रेट को बरकरार रखना चाहेंगे।
ONE Friday Fights 50 का पूरा बाउट कार्ड
- योडफुपा विमानायर vs. कोमावट एफए ग्रुप (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- कोंगक्लाई एनीमॉयथाई vs. पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- पेटडम पेटकियटपेट vs. पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- चोकप्रीचा पीक साइन्चाई vs. सुएसत मनोप जिम (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- विन सिटयानिम vs. मोगली चोर अजालाबून (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- माविन सूनकेलाहुआइटॉम vs. लैमसिंग सोर डेचापैन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- रिकार्डो ब्रावो vs. केनन बायरामोव (मॉय थाई – 161 पाउंड कैचवेट)
- पीमाई मोर रटानाबंडिट vs. परहम घेराती (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
- चाबाकेउ सोर कनजनचाई vs. रैबेका वॉटफोर्ड (मॉय थाई – एटमवेट)
- शोगो कुरियाकी vs. पेटपलांगचाई पोर जारोनपैट (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- कार्लो बुमिना-अंग vs. शी झिपेंग (MMA – बेंटमवेट)
- लिएंड्रो गोमेस vs. अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव (MMA – फ्लाइवेट)