23 फरवरी को होने वाले ONE Friday Fights 53 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
23 फरवरी को आयोजित होने वाले ONE Friday Fights 53 में एक और एक्शन से भरपूर कार्ड देखने को मिलेगा।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में MMA और किकबॉक्सिंग के 3 मैचों के अतिरिक्त 10 मॉय थाई मुकाबलों का ये इवेंट कई रोमांचक फाइट्स से भरा हुआ है।
शो के मेन इवेंट में, प्रसिद्ध थाई स्ट्राइकर्स पेटसुकुमविट बोई बांगना और कोंगसुक फेयरटेक्स एक महत्वपूर्ण फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में आमने-सामने होंगे।
दो बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटसुकुमविट ने ONE में शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें जाओसुयाई सोर डेचापैन के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है।
उन्हीं की तरह दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक ने भी दो जीतों के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तब से उन्होंने दो मैचों में हार मिली है।
इस जोड़ी ने “आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में कुछ सबसे प्रतिष्ठित बेल्ट जीतने के लिए अपने विशिष्ट कौशल दिखाए हैं, लेकिन अगर वे ONE में गोल्ड बेल्ट की ओर अग्रसर होना चाहते हैं तो यहां जीत बेहद जरूरी है।
उससे पहले, मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई और डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन अपने 130 पाउंड के कैचवेट मैच में खुद को साबित करने के रिंग में उतरेंगे।
दोनों थाई स्टार्स ने ONE Friday Fights में जीत का स्वाद चखा है और जानते हैं कि वे शानदार प्रदर्शन के साथ अपना जीवन बदल सकते हैं। लेकिन हाल ही में हार से वापसी कर रहे दोनों खिलाड़ी यहां जीत के लिए सब कुछ न्योछावर कर देंगे।
बैंकॉक के दर्शकों को स्ट्रॉवेट में ईरान के माजिद करीमी और चीन के हुओ शाओलोंग के बीच एक अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
करीमी ने अपने डेब्यू में तियाई पीके साइन्चाई को शानदार तरीके से नॉकआउट कर उनकी अपराजित 4-0 के जीत के सिलसिले को तोड़ा था और वहीं हुओ अपने 2-2 के रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे।
MMA मैच में, मंगोलियाई-रूसी टीम के साथी चयान ऊरजाक और नाचिन सैट क्रमशः फ्लाइवेट मुकाबले में अफगानिस्तान के बाबर अली और फेदरवेट बाउट में अजरबैजान के तुरल असकारोव से भिड़ेंगे।
ONE Friday Fights 53 का पूरा बाउट कार्ड
- पेटसुकुमविट बोई बांगना vs. कोंगसुक फेयरटेक्स (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई vs. डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन (मॉय थाई – 130-पाउंड कैचवेट)
- चार्ली सिंघा माविन vs. ब्राजील एक्मुआंगनोन (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- संडे बूमदेक्सेन vs. पेटचेनआर्ट सित्कुमनुनेंग (मॉय थाई – 118-पाउंड कैचवेट)
- गनचाई जित्मुआंगनोन vs. पयाक्किरी मिसाकावन (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- पेट फेयरटेक्स vs. महेसुआन एक्मुआंगनोन (मॉय थाई – एटमवेट)
- माजिद करीमी vs. हुओ शाओलोंग (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)
- बुआखियाओ पोर पाओइन vs. डेनिज़ डेमिरकापु (मॉय थाई – 138-पाउंड कैचवेट)
- सामिंगडम लुकसुआनमॉयथाई vs. सेकसन फेयरटेक्स (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- चयान ऊरजाक vs. बाबर अली (MMA – फ्लाइवेट)
- नाचिन सैट vs. तुरल असकारोव (MMA – फेदरवेट)
- वोरापोन सोर डेचापैन vs. हिरोकी कसाहारा (मॉय थाई – 142-पाउंड कैचवेट)
- बीएम फेयरटेक्स vs. मासातोशी हिराई (मॉय थाई – 122-पाउंड कैचवेट)