19 अप्रैल को होने ONE Friday Fights 59 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
एक सप्ताह की छुट्टी के बाद, दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन एशियाई प्राइमटाइम में एक्शन से भरपूर फाइट कार्ड के साथ बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करेगा।
ONE Friday Fights 59 19 अप्रैल को आयोजित होगा और शुरुआती मुकाबले से लेकर मेन इवेंट तक दर्शकों को रोमांचित करेगा।
मेन इवेंट में थाईलैंड के यामिन पीके साइन्चाई एक विस्फोटक फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में फ्रेंच-अल्जीरियाई सनसनी जोआकिम “पैंटेरा” औराघी के साथ मुकाबला करेंगे।
दोनों एथलीट्स अपने ONE डेब्यू में शानदार नॉकआउट जीत के बाद प्रतियोगिता में उतरेंगे, और दोनों ही जानते हैं कि यहां एक और प्रभावशाली जीत डिवीजन में उनकी स्थिति को बेहतर कर देगी।
उससे पहले, पूर्व 3-डिवीजन Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडथोंगथाई सोर सोमाई फरवरी में एक रोमांचक स्टॉपेज जीत के बाद वापसी करेंगे और एक ऑल-थाई 130 पाउंड के कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में ONE में डेब्यू कर रहे पेटनामंगम पीके साइन्चाई के खिलाफ भिड़ेंगे।
साथ ही, 24 वर्षीय मॉय थाई सनसनी सिवाकोर्न पीके साइन्चाई 140 पाउंड के कैचवेट बाउट में खतरनाक उज़्केब स्ट्राइकर शाख्रियोर जुरायेव से टक्कर लेंगे।
सिवाकोर्न पिछले मई में अपने ONE डेब्यू में लोगो की उम्मीदों पर खरे उतरे, लेकिन आक्रामक जुरायेव के खिलाफ उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी, जो लुम्पिनी में अपनी पहली जीत के बाद लौटेंगे।
प्रशंसकों को दो विश्वस्तरीय MMA फाइट्स भी देखने को मिलेंगे।
स्ट्रॉवेट मुकाबले में, 23 वर्षीय उभरते हुए स्टार अवाज़बेक “निंज्या” खोलमिर्ज़ाएव का लक्ष्य अपने 7-1 के करियर रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना है और ONE Friday Fights में लगातार दूसरी जीत हासिल करना है, जहां वो 7-1 के ही रिकॉर्ड वाले फाइटर ज़ाइउद्दीन सुलेमानोव के साथ भिड़ेंगे।
दोनों खिलाड़ियों के पूर्ण कौशल सेट और विलक्षण शारीरिक ताकत को देखते हुए, ये मैच दिलचस्प साबित होगा।
और कार्ड की शुरुआत में, ओह सु ह्वान और काज़ुमिची मुराई एक रोमांचक फेदरवेट MMA फाइट में अपना-अपना ONE डेब्यू करेंगे।
ONE Friday Fights 59 का पूरा बाउट कार्ड
- यामिन पीके साइन्चाई vs. जोआकिम औराघी (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- योडथोंगथाई सोर सोमाई vs. पेटनामंगम पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. पेटफुपा एकपुजिन (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- काइमूखाओ वोर जाकावट vs. पेटपरुएहैट सिटनायोकटावीप्टाफोंग (मॉय थाई – 121 पाउंड कैचवेट)
- पेटासुआ सीओपल vs. प्रोम योर अंडमान (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
- लुआपोंग केउसमरिट vs. योडकिटी फिएटपाथुम (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- सिवाकोर्न पीके साइन्चाई vs. शाख्रियोर जुरायेव (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- कॉप्टर सोर सोमाई vs. टकुमा ओटा (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- पेटसिमोक पीके साइन्चाई vs. युकी कसाहारा (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट vs. इक्को ओटा (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव vs. ज़ाइउद्दीन सुलेमानोव (MMA – स्ट्रॉवेट)
- ओह सु ह्वान vs. काज़ुमिची मुराई (MMA – फेदरवेट)