3 मई को होने वाले ONE Friday Fights 61 के बाउट कार्ड की घोषणा
3 मई को आयोजित हो रहे ONE Friday Fights 61 में धमाकेदार फाइट्स देखने को मिलेंगी।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले वीकली इवेंट में इस बार 10 मॉय थाई और 2 MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी।
मेन इवेंट की बात करें तो पेटसुकुमविट बोई बांगना और डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में आमने-सामने आएंगे। इन दोनों ने अभी तक ONE Friday Fights में अच्छा प्रदर्शन किया है।
दो बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटसुकुमविट ने अपने ONE करियर की शुरुआत लगातार तीन जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसके बावजूद An Sukhumvit टीम के 25 वर्षीय स्टार के पास स्किल्स और अनुभव की कोई कमी नहीं है, जिसके दम पर वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शानदार काम कर सकते हैं। अब वो हर हाल में जीत की राह पर दोबारा लौटना चाहेंगे।
डुआंगसोमपोंग का अब तक ONE करियर मिला-जुला रहा है, जिसमें कुछ जीत और कुछ हार शामिल हैं।
दोनों ही स्ट्राइकर्स को अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए जीत की दरकार है और पिछले नतीजों पर गौर करें तो दोनों ही जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
इस मैच से पहले स्ट्रॉवेट मॉय थाई फाइट में उभरते हुए लेबनानी स्टार अबदल्लाह ओन्दाश वापसी करते हुए सुएसत मनोप जिम से भिड़ेंगे।
ओन्दाश ने अभी तक ONE Friday Fights में 3-0 का शानदार रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें पार्नपेट सोर जोर लैकमुआंगनोन के खिलाफ रीमैच में आया पहले राउंड का नॉकआउट भी शामिल है।
सुएसत द्वारा अभी अपना खाता खोला जाना बाकी है और वो जानते हैं कि लगातार फाइट जीत चुके स्टार को हराना काफी अच्छा होगा।
एक अन्य मॉय थाई मुकाबले में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन चलावन एनगोरबांगकापी की टक्कर पेटपटाया सिल्कमॉयथाई से 122-पाउंड कैचवेट फाइट में होगी।
वहीं पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी फ्लाइवेट मॉय थाई मैच को अपने नाम कर जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
वहीं MMA फाइट्स की बात करें तो इंग्लैंड की क्लोई कूक का सामना हैना पामक्विस्ट से एटमवेट मैच में होगा और बेलारूस के इलयास इज़ीयिउ वापसी करते हुए बेंटमवेट मैच में जोजी गोटो से भिड़ेंगे।
ONE Friday Fights 61 का पूरा बाउट कार्ड
- पेटसुकुमविट बोई बांगना vs. डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सुएसत मनोप जिम vs. अबदल्लाह ओन्दाश (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- ब्राजील एम ईकचैट vs. समनचाई सोर सोमाई (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- चलावन एनगोरबांगकापी vs. पेटपटाया सिल्कमॉयथाई (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी vs. रुआयजिंग सोर विसेटकिट (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- सिंगउबोन ओर ओदउबोन vs. पेटनाकियान फुयाईयुनान (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- पिचिटचाई पीके साइन्चाई vs. रमादान ओन्दाश (मॉय थाई – 121 पाउंड कैचवेट)
- काबिलान जेलेवन vs. मुगो सेटो (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- क्लोई कूक vs. हैना पामक्विस्ट (MMA – एटमवेट)
- एंटोन सेलचाक vs. हारयुकी टनिटसु (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- मिन क्यो ज़ा vs. रयोहेई इगाडो (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- इलयास इज़ीयिउ vs. जोजी गोटो (MMA – बेंटमवेट)