10 मई को होने वाले ONE Friday Fights 62 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights के एक और संस्करण के साथ वापसी हो रही है।
10 मई को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 62 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें टॉप मार्शल आर्ट्स स्टार्स हिस्सा लेंगे।
फैंस को मेन इवेंट में मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई और ईटी टीडेड99 के बीच तीन राउंड का जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
थाई स्टार्स का आमना-सामना पहले ONE Friday Fights 39 में हुआ था, जहां ईटी ने आखिरी राउंड में एल्बो जड़कर नॉकआउट से जीत हासिल की थी। इस बार मोंग्कोलकेउ 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में उतरकर बदला लेना चाहेंगे।
इससे पहले स्पेन के ज़ेवियर गोंज़ालेज़ और विन सिटयानिम 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में मशहूर जापानी स्टार हरुटो यसुमोटो अपना ONE डेब्यू करेंगे और उनकी टक्कर खतरनाक रूसी स्ट्राइकर तेमिरलैन बेकमुरज़ेव से होगी।
सिर्फ 23 साल की उम्र में हरुटो ने खुद को एशिया के टॉप स्ट्राइकर्स में शामिल कर लिया है और उनका खतरनाक किकिंग गेम किसी भी क्षण फाइट को समाप्त करने की काबिलियत रखता है।
बेकमुरज़ेव प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहे स्टार को कड़ी टक्कर देना चाहेंगे। वो जानते हैं कि हरुटो के खिलाफ एक बड़ी जीत उनके करियर को काफी फायदा पहुंचा देगी।
कार्ड की शुरुआत दो शानदार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों के साथ होगी।
Road to ONE टूर्नामेंट के पूर्व प्रतियोगी बाटोचिर बटसाइखान अपनी ताकतवर ग्रैपलिंग और सबमिशन गेम को ब्राजील के उभरते हुए स्टार फैबियो हराडा के खिलाफ आजमाएंगे।
उसके बाद ब्राजीलियाई सनसनी मैथ्यूस परेरा अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करेंगे और उनका सामना लाइटवेट MMA मैच में ईवजेनी मोरोज़ोव से होगा।
परेरा लगातार तीन मैचों को जीतने, जिसमें एक सबमिशन और तकनीकी नॉकआउट जीत शामिल है, के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे।
हालांकि, मोरोज़ोव उनके लिए एक बड़ी चुनौती होंगी, जिनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 6-0 है और इसमें दो नॉकआउट और दो सबमिशन शामिल हैं।
ONE Friday Fights 62 का पूरा बाउट कार्ड
- मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई vs. ईटी टीडेड99 (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- ज़ेवियर गोंज़ालेज़ vs. विन सिटयानिम (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- चोकप्रीचा पीके साइन्चाई vs. पोंगसिरी सुजीबामीक्यू (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- कोंगकुला जित्मुआंगनोन vs. मर्दसिंग खाओलकमॉयथाई (मॉय थाई – 138 पाउंड कैचवेट)
- नोंगम फेयरटेक्स vs. जी चिंग फीबी लो (मॉय थाई – 110 पाउंड कैचवेट)
- चाबाकेउ सोर कनजनचाई vs. लुकनाम कोर खोमक्लेऊ (मॉय थाई – एटमवेट)
- फुरकान काराबाग vs. मावलनबैक काखखोरोव (मॉय थाई – फेदरवेट)
- वेई ज़िचिन vs. रियामु मत्सुमोटो (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- तेमिरलैन बेकमुरज़ेव vs. हरुटो यसुमोटो (किकबॉक्सिंग – फ्लाइवेट)
- पेमैन ज़ोल्फाघारी vs. युकी मोरिओको (मॉय थाई – 124 पाउंड कैचवेट)
- मैथ्यूस परेरा vs. ईवजेनी मोरोज़ोव (MMA – लाइटवेट)
- बाटोचिर बटसाइखान vs. फैबियो हराडा (MMA – बेंटमवेट)