24 मई को होने वाले ONE Friday Fights 64 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

Avatar PK Saenchai Kiamran Nabati ONE Friday Fights 55 28

24 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम एक बार फिर विश्वस्तरीय मार्शल आर्ट्स की एक्शन से भरपूर लाइनअप की मेजबानी करेगा।

ONE Friday Fights 64 इस सप्ताह एशियाई प्राइमटाइम में लाइव प्रसारित होगा और ये कार्ड कई रोमांचक मैचों से भरा हुआ है।

मेन इवेंट में उभरते हुए रूसी एथलीट कियामरन नबाती एक विस्फोटक बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में थाई फैन फेवरेट “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई के खिलाफ उतरेंगे।

नबाती ने ONE Friday Fights में केवल दो फाइट्स के बाद बड़ी छाप छोड़ी है, उन्होंने सम्मानित थाई सितारों पोंगसिरी पीके साइन्चाई और अवतार पीके साइन्चाई को मात दी है।

हालांकि, 29 वर्षीय खिलाड़ी को कुलबडम के खिलाफ कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।

अपनी खतरनाक पंचिंग शक्ति के लिए पहचाने जाने वाले नॉकआउट आर्टिस्ट “लेफ्ट मीटियोराइट” ने लगातार तीन मैचों में पहले राउंड में फिनिश हासिल की थी, लेकिन अपने सबसे हालिया मुकाबले में उन्हें पूर्व लंबे समय के डिवीजनल किंग नोंग-ओ हामा के खिलाफ जजों के निर्णय से हार का सामना करना पड़ा था।

ये देखते हुए कि दोनों व्यक्ति कुछ साबित करने के लिए प्रतियोगिता में उतर रहे हैं, ये मेन इवेंट जब तक चलेगा तब तक दर्शकों का रोमांच बना रहेगा।

उससे पहले, 20 वर्षीय सनसनी पेटमुआंगश्री वानखोंगोम एमबीके ONE में अपनी दूसरी जीत सुनिश्चित करना चाहेंगे जब वो एक दिलचस्प ऑल-थाई फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में प्रतिभाशाली अनुभवी खिलाड़ी डेंफुथाई एमसी सुपरलैक मॉयथाई को चुनौती देंगे।

इस कार्ड में एक और युवा उभरते हुए सितारे व ईरानी सनसनी परहम घेराती अपनी जीत की लय को जारी रखने की कोशिश में एक बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन “वुल्फ” गॉडफ्रेडसेन के खिलाफ ONE Friday Fights में 4-0 से बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे।

महज 20 साल की उम्र में, ग्लोबल स्तर पर अपने ताकतवर बॉक्सिंग और शानदार तकनीक के साथ घेराती ने प्रशंसको के बीच ख्याति पाई है।

बेंटमवेट MMA एक्शन में, टर्किश खिलाड़ी इसफाक “जनरल” सेयिद ONE में अपनी दूसरी जीत की तलाश में होंगे जब उनका मुकाबला प्रमोशन में डेब्यू कर रहे फिलिपे नेगोचैडल से होगा।

एक निपुण और अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट सेयिद को नेगोचैडल जैसे एक खतरनाक फिनिशर के खिलाफ एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो लगातार पांच जीत के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कार्ड की शुरुआत कुछ विशिष्ट ग्राउंड फाइटिंग से होगी, जब प्रतिभाशाली ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट एथलीट शोया इशिगुरो और ब्रूनो “मकाको” अज़ेवेडो 139 पाउंड के कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में आमने-सामने होंगे।

ONE Friday Fights 64 का पूरा बाउट कार्ड

  • परहम घेराती vs. जॉर्डन गॉडफ्रेडसेन (मॉय थाई – बेंटमवेट)
  • डेंफुथाई एमसी सुपरलैक मॉयथाई vs. पेटमुआंगश्री वानखोंगोम एमबीके (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • पेटमोराकोट सिटनायोकटावीपटाफोंग vs. डीजलनोई लियामथानावट (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
  • डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी vs. लैमसिंग सोर डेचापैन (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
  • रोबोकॉप रेडगोल्डजिम vs. गॉट टाइपेटबुरी (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
  • पेटनिनमुंगकोर्न कैप्टनकेनबॉक्सिंग vs. अक्काराडेट गुएबैंगकोरलैम (मॉय थाई – 115 पाउंड कैचवेट)
  • तियाई पीके साइन्चाई vs. शुटो साटो (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
  • जोहान एस्टुपिनन vs. कुओटा ओमोरी (मॉय थाई – 141 पाउंड कैचवेट)
  • नवाएक सोर सोमाई vs. नोपाडेट चोर हापयाक (मॉय थाई – 134 पाउंड कैचवेट)
  • इसफाक सेयिद vs. फिलिपे नेगोचैडल (MMA – बेंटमवेट)
  • जियांग लुमिन vs. साटोशी काटाशिमा (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
  • ब्रूनो अज़ेवेडो vs. शोया इशिगुरो (सबमिशन ग्रैपलिंग – 139 पाउंड कैचवेट)

न्यूज़ में और

Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608