31 मई को होने वाले ONE Friday Fights 65 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इस हफ्ते के ONE Friday Fights इवेंट में शुरु से लेकर अंत तक शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
31 मई को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 65 का लाइव प्रसारण किया जागा और इसमें अंतरराष्ट्रीय स्टार्स की कोई कमी नहीं है।
मेन इवेंट में उभरते हुए थाई स्टार पुएंगलुआंग बानराम्बा का सामना 22 वर्षीय जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
पुएंगलुआंग ने अभी तक संगठन में छह मुकाबलों में हिस्सा लिया और सभी में जीत हासिल की है। उन्होंने इन मैचों में शानदार पंचिंग पावर और तकनीक का प्रदर्शन किया है।
उनके प्रतिद्वंदी जाओसुयाई को मॉय थाई के सबसे बेहतरीन और उभरते हुए स्टार्स में गिना जाता है। उनका ONE Friday Fights रिकॉर्ड 3-2 है और वो पुएंगलुआंग के शानदार रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का प्रयास करेंगे।
इससे पहले 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में पेटफुपा एकपुजिन की टक्कर लॉन्गर्न सोर सोमाई से होगी।
दोनों ने ONE में काफी अच्छी प्रतिभा दिखाई है और वो पिछले मैच में हार के बाद रिंग में उतरेंगे। दोनों का ही लक्ष्य जीत की लय पाना होगा और ऐसा करते हुए वो ONE के ग्लोबल रोस्टर में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।
कार्ड में थाई स्टार योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री और रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट इलयास मुसाएव के बीच दिसंबर 2023 का रीमैच होगा।
उस फाइट में योड-आईक्यू ने तीन राउंड के जोरदार एक्शन के बाद विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की थी। अगर दोनों स्टार्स पिछला प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहे तो फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
इसके अतिरिक्त “चाइनीज टाइगर” झांग जिन्हु का सामना प्रमोशन में डेब्यू कर रहे सोइचिरो अराटा से होगा।
दोनों फ्लाइवेट मॉय थाई स्टार्स ने खुद को बड़े ही मनोरंजक फाइटर्स के रूप में स्थापित किया है और नॉकआउट जीत से वो फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ सकते हैं।
ONE Friday Fights 65 के कार्ड में सिर्फ मॉय थाई के ही मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे बल्कि कार्ड में MMA फाइट्स भी होंगी।
पहले रयोसुके होंडा का सामना ऑल-जापान स्ट्रॉवेट मैच में रयोसुके नोडा से होगा।
उसके बाद फिलीपीनो स्टार कार्लो बुमिना-अंग बेंटमवेट फाइट में खतरनाक फाइटर चयान ऊरजाक से भिड़ेंगे। ONE Friday Fights में दोनों ही अपराजित हैं और यहां जीत उन्हें ONE के ग्लोबल रोस्टर में जगह दिलाने में मदद कर सकती है।
ONE Friday Fights 65 का बाउट कार्ड
- जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी vs. पुएंगलुआंग बानराम्बा (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- पेटफुपा एकपुजिन vs. लॉन्गर्न सोर सोमाई (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- पेटनमखुम फुंडाक्राटाबुरी vs. वटचाराफोन पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- पेटनोंगनोई नोखाओ कोरमोर11 vs. ताहानेक नायोकटासाला (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- जोनगैंगसक सोर थेप्पिटक vs. मैनयू सिटयानिम (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- जिंग्रीडटोंग केलास्पोर्ट vs. सैमरेंगसिंग सिटचालोंगसैक (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री vs. इलयास मुसाएव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- टुन मिन आंग vs. दिमित्री किरीव (मॉय थाई – फेदरवेट)
- झांग जिन्हु vs. सोइचिरो अराटा (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- कार्लो बुमिना-अंग vs. चयान ऊरजाक (MMA – बेंटमवेट)
- रयोसुके होंडा vs. रयोसुके नोडा (MMA – स्ट्रॉवेट)
- हाओ शुआई vs. शिगा माशाहिरो (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)