7 जून को होने वाले ONE Friday Fights 66 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
इस शुक्रवार, 7 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक और धमाकेदार इवेंट देखने को मिलेगा।
एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 66 में तीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स के 12 दमदार मुकाबले होंगे।
मेन इवेंट की बात करें तो 21 वर्षीय थाई सनसनी कोंगचाई चानेडोनमुएंग ONE के ग्लोबल रोस्टर में अपनी जगह बनाने के प्रयास को जारी रखना चाहेंगे, जब उनका सामना तीन बार के ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अकरम “ला पेपिते” हमीदी से स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में होगा।
पूर्व Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई को ONE के अपने सात मुकाबलों में सिर्फ एक में ही हार मिली है और वो अपना अगला शिकार हमीदी को बनाने का प्रयास करेंगे।
लेकिन अपने पिछले मैच में मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ किकबॉक्सिंग मैच में पूरे टाइम टिकने के बाद “ला पेपिते” ने साबित किया है कि वो वर्ल्ड क्लास स्तर पर अच्छा काम कर सकते हैं।
वहीं 127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में उभरते हुए स्टार्स काओटाएम फेयरटेक्स और वानपडेज लुकसुआन के मुकाबले में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
19 वर्षीय काओटाएम ने खुद को थाईलैंड के सबसे तेजी से उभरते हुए स्टार्स में से एक के रूप में शामिल किया है, लेकिन उन्हें पिछले साल जुलाई में अपने प्रमोशनल डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा और वो खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।
वानपडेज की बात करें तो उन्होंने अपने ONE डेब्यू में शानदार नॉकआउट जीत हासिल की थी और वो अपनी दूसरी फाइट में शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
इसके अलावा कार्ड में थाई स्टार योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री और उज़्बेक फाइटर मावलद टिफियेव बेंटमवेट मॉय थाई मैच में भिड़ेंगे। पिछले साल जून में हुए ONE Friday Fights 20 में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जहां योड-आईक्यू ने निर्णय से जीत हासिल की थी।
कार्ड की शुरुआत स्ट्रॉवेट MMA मैच से होगी, जिसमें रूस के प्रतिभाशाली फाइटर टोरेप्ची डोंगक का सामना जापानी स्टार हिरोटो मसुडा से होगा, जो अपना शानदार डेब्यू करने का प्रयास करेंगे।
ONE Friday Fights 66 का पूरा फाइट कार्ड
- कोंगचाई चानेडोनमुएंग vs. अकरम हमीदी (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. मुआंगलाओ कियटोंगयोट (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- सेकसन फेयरटेक्स vs. अमिल शाहमारज़ादे (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- काओटाएम फेयरटेक्स vs. वानपडेज लुकसुआन (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- अटाचाई केलास्पोर्ट vs. पोये अदसानपटोंग (मॉय थाई – 121 पाउंड कैचवेट)
- सिटरैक पोर पेडंग vs. रोलेक्स वोर पान्यावाई (मॉय थाई – 113 पाउंड कैचवेट)
- योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री vs. मावलद टिफियेव (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप vs. थॉ थिट विन हलेंग (मॉय थाई – 157 पाउंड कैचवेट)
- मियाओ एओकी vs. शिंगो शिबाता (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- असादुला इमानगाज़ालिएव vs. सेकी उयामा (किकबॉक्सिंग – 132 पाउंड कैचवेट)
- ईवजेनी एंटोनोव vs. इस्लाम कुकाएव (MMA – 161 पाउंड कैचवेट)
- टोरेप्ची डोंगक vs. हिरोटो मसुडा (MMA – स्ट्रॉवेट)