9 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 74 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया
9 अगस्त को ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में संगठन की वीकली इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के लिए वापसी होगी।
एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 74 में दुनिया के सबसे मनोरंजक मार्शल आर्टिस्ट्स अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे।
मेन इवेंट में ईरानी सनसनी परहम घेराती ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे, जब उनका सामना योडफुपा पेटकियटपेट से बेंटमवेट मॉय थाई मैच में होगा।
20 साल की उम्र में ही घेराती ने खुद को एक वर्ल्ड क्लास स्ट्राइकर के रूप में स्थापित कर लिया है। उन्होंने ONE Friday Fights में अपने सभी चार मैचों में जीत हासिल की है। अब वो जानते हैं कि एक और जीत उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन का कॉन्ट्रैक्ट दिला सकती है।
हालांकि, घेराती के हार्ड हिटिंग स्टाइल की परीक्षा योडफुपा जैसे तकनीकी फाइटर से होगी।
चर्चित थाई स्टार ने ONE Friday Fights की आठ फाइट्स में अच्छा काम किया है और वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
कार्ड के 112-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में थाईलैंड की दो युवा प्रतिभा चैटपिचिट सोर सोर टोइपाड्रियू और खुनसुक सोर डेचापैन से होगी।
चैटपिचिट ने ONE Friday Fights के अपने तीनों मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो पहले नॉकआउट की तलाश में हैं।
खुनसुक ने ONE Friday Fights के अपने पांच मैचों में चार हाइलाइट-रील फिनिश हासिल किए हैं और उनमें भविष्य के ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण हैं।
बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट किरिल खोमुतोव की भिड़ंत फरज़ान चिचेक से होगी।
दोनों को अभी तक ONE Friday Fights में अच्छी सफलता मिली है और उनकी फाइट करने की क्षमता के कारण फैंस को एक दमदार मुकाबले की उम्मीद रहेगी।
वहीं स्ट्रॉवेट MMA मैच में अपराजित फिलीपीनो फाइटर मोसेस लोइस इलोगोन अपने दूसरे मुकाबले के लिए वापसी कर प्रमोशन में डेब्यू कर रहे ली सुएंग चुल से टक्कर लेंगे।
लोइस इलोगोन ने ONE Friday Fights 39 के अपने डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे राउंड में नॉकआउट हासिल किया था और वो अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने के प्रयास करेंगे।
ली की बात करें तो वो सात मैचों को अपने नाम करने के बाद डेब्यू करने जा रहे हैं और उन्होंने सभी जीत स्टॉपेज से हासिल की हैं। ये बात उन्हें दक्षिण कोरिया के सबसे तेजी से उभरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक साबित करती हैं।
ONE Friday Fights 74 का फुल फाइट कार्ड
- योडफुपा पेटकियटपेट vs. परहम घेराती (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन vs. पटाकाके सिंबीमॉयथाई (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- चैटपिचिट सोर सोर टोइपाड्रियू vs. खुनसुक सोर डेचापैन (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- काओक्लाई चोर हापयाक vs. सिंगटानावट नोकजीनलैडक्राबांग (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- डोंकिंग योथारकमॉयथाई vs. पैनपेट सोर नारुएमोन (मॉय थाई – 136 पाउंड कैचवेट)
- नुएंगथोरानी गायबांगकोरलाएम vs. सैनाटी पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- किरिल खोमुतोव vs. फरज़ान चिचेक (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- यामिन पीके साइन्चाई vs. इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- सिंगसांगपा लुकबूनमी vs. हिरोयुकी (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- साइन्चाई नायोकविटंगसोंग vs. बन्ना हयाशी (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- झोखर इसकिएव vs. इलिमबेक अकिलबेक ऊलू (MMA – फ्लाइवेट)
- ली सुएंग चुल vs. मोसेस लोइस इलोगोन (MMA – स्ट्रॉवेट)