16 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 75 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
एक बेहतरीन इवेंट ONE Friday Fights 75 का एशियाई प्राइमटाइम पर आयोजन होगा।
16 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट में 10 मॉय थाई और 2 MMA बाउट्स होंगी।
मेन इवेंट में होने वाले 127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में कोमपेट फेयरटेक्स का सामना ओमार एल हलाबी से होगा।
दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट अपने डेब्यू मैच में प्राजनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ मिली हार के बाद से लगातार चार मैच जीत चुके हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे 24 वर्षीय स्टार अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखने का प्रयास करेंगे।
एल हलाबी की बात करें तो चार औंस के ग्लव्स में वो अपने प्रतिद्वंदी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
लेबनानी स्ट्राइकर ने मशहूर Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडथोंगथाई सोर सोमाई को घातक पंचों और लो किक्स से हराया था।
अगर वो कोमपेट को हरा देते हैं तो उनके करियर की सबसे बड़ी जीत होगी और वो शुक्रवार को यही करना चाहेंगे।
इससे पहले मैच में पेटगारफील्ड जित्मुआंगनोन ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे, जब वो 141-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में बुआखियाओ पोर पाओइन से भिड़ेंगे।
Jitmuangnon टीम के स्टार पहली बार 2024 में ONE Friday Fights के लिए वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनका अभी तक का रिकॉर्ड 2-0 है।
अभी तक बुआखियाओ 2-1 के रिकॉर्ड के साथ कामयाबी हासिल कर चुके हैं। अगर वो इस हफ्ते जीतते हैं तो उनके लिए काफी अच्छी बात रहेगी।
इवेंट में दो पूर्व Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस थाईलैंड बनाम रूस के मैच में टकराएंगे।
खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप का सामना फेदरवेट मैच में मामुका उसुबयान और चनाजोन पीके साइन्चाई का सामना डेनिस बर्मातोव से लाइटवेट मुकाबले में होगा।
शो की शुरुआत दो बेहतरीन MMA फाइट्स से होगी।
ब्राजील के रॉबसन डी ओलिवियरा का सामना अज़रबैजान के राहिल बाघिरोव से होगा और रूस के टोरेप्ची डोंगक की भिड़ंत जापान के रयोसुके होंडा से होगी।
ONE Friday Fights 75 का फाइट कार्ड
- कोमपेट फेयरटेक्स vs. ओमार एल हलाबी (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- बुआखियाओ पोर पाओइन vs. पेटगारफील्ड जित्मुआंगनोन (मॉय थाई – 141 पाउंड कैचवेट)
- पेटफुपा एकपुजिन vs. नुआपेट टीडेड99 (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- पेटनाकियान फुयाईयुनान vs. मैगनम सोर सोमाई (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- पैनसैक वोर वांटावी vs. डीजलनोई लियामथानावट (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
- प्रोमरोब लुकसुआन vs. पयाकमेकिन सिट लुआंगपीनमफोन (मॉय थाई – 133 पाउंड कैचवेट)
- खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप vs. मामुका उसुबयान (मॉय थाई – फेदरवेट)
- चनाजोन पीके साइन्चाई vs. डेनिस बर्मातोव (मॉय थाई – लाइटवेट)
- ब्राजील एम ईकचैट vs. टकुमा ओटा (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
- शिर कोहेन vs. फ्रांसिस्का वेरा (मॉय थाई – एटमवेट)
- रॉबसन डी ओलिवियरा vs. राहिल बाघिरोव (MMA – स्ट्रॉवेट)
- टोरेप्ची डोंगक vs. रयोसुके होंडा (MMA – स्ट्रॉवेट)