30 अगस्त को होने वाले ONE Friday Fights 77 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
शुक्रवार, 30 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Championship की एक बार फिर एक्शन से भरपूर इवेंट के साथ वापसी होने जा रही है।
इस हफ्ते ONE Friday Fights 77 में 11 मॉय थाई और एक MMA फाइट देखने को मिलेगी। इसमें हिस्सा लेने वाले स्टार्स अपनी फाइट्स को जीतकर एक लाख यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडलैकपेट ओर अटचारिया का सामना दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक फेयरटेक्स से 137-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में होगा।
योडलैकपेट जून महीने में कोमावट एफए ग्रुप पर जीत हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। वो अभी तक ONE Friday Fights में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके हैं।
इस वीकली इवेंट सीरीज में छठी जीत हासिल करने के लिए 29 वर्षीय स्टार को कोंगसुक की चुनौती से पार पाना होगा, जो कि जीत की हैट्रिक की तलाश में होंगे।
24 वर्षीय स्टार का ONE Friday Fights में अभी तक का रिकॉर्ड 4-2 रहा है और उन्होंने 2024 में पेटसुकुमविट बोई बांगना और जोआकिम औराघी पर जीत दर्ज की हैं।
मेन इवेंट मैच से पहले रैम्बोंग सोर थेरापैट अपनी लगातार छठी जीत की तलाश में होंगे, जब उनका सामना लॉन्गर्न सोर सोमाई से होगा।
शुरुआती तीन मैचों में से दो हारने के बाद रैम्बोंग ने ONE Friday Fights में पिछले 12 महीनों में काफी अच्छा काम करते हुए छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।
उन्होंने जिदुओ यिबु और मुआंगलाओ कियटोंगयोट पर जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है।
रैम्बोंग की लय बिगाड़ने के इंतजार में लॉन्गर्न होंगे।
अपने पहले मैच में करीम दाहौ पर जीतने के बाद 25 वर्षीय स्टार को लगातार दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में Sor Sommai टीम के प्रतिनिधि जीत की पटरी पर लौटने के लिए उत्साहित होंगे।
फ्लाइवेट MMA एक्शन की बात करें तो कज़ाकिस्तान के बोलात ज़मानबेकोव और रूस के वालमीर गलिएव शो की शुरुआत करेंगे और ये दोनों का ONE Friday Fights डेब्यू होगा।
ONE Friday Fights 77 का फाइट कार्ड
- योडलैकपेट ओर अटचारिया vs. कोंगसुक फेयरटेक्स (मॉय थाई – 137 पाउंड कैचवेट)
- रैम्बोंग सोर थेरापैट vs. लॉन्गर्न सोर सोमाई (मॉय थाई – 128 पाउंड कैचवेट)
- फेस इरावन vs. तवनचाई वीके खाओयाई (मॉय थाई – 123 पाउंड कैचवेट)
- मैनयू सिटयानिम vs. खुनडेट पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 132 पाउंड कैचवेट)
- तियाई वानखोंगोम एमबीके vs. योडउडोन बीएस मॉयथाई (मॉय थाई – 116 पाउंड कैचवेट)
- पेटमुआंगथाई सोर नारुएमोन vs. नेहरामित एनीमॉयथाई (मॉय थाई – 114 पाउंड कैचवेट)
- पिचिटचाई पीके साइन्चाई vs. पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी vs. ओमार किन्टेह (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- इमाद सालही vs. अराशी साकामोटो (मॉय थाई – 121 पाउंड कैचवेट)
- सुटिन रिनमॉयथाई vs. सुपर ये चैन (मॉय थाई – 143 पाउंड कैचवेट)
- ओमार द्रिसी vs. सोइचिरो अराटा (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- बोलात ज़मानबेकोव vs. वालमीर गलिएव (MMA – फ्लाइवेट)