6 सितंबर को होने वाले ONE Friday Fights 78 का पूरा बाउट कार्ड
ONE Championship शनिवार, 7 सितंबर को अमेरिकी धरती पर लौटकर ONE 168: Denver का आयोजन करेगा, लेकिन इससे चंद घंटों पहले फैंस को शानदार मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Friday Fights 78 के साथ वापसी होने जा रही है, जिसमें 12 बेहतरीन फाइट्स होंगी।
एक थाई लैजेंड और कई सारे उभरते हुए स्टार्स एक लाख यूएस डॉलर्स का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में पाकोर्न पीके साइन्चाई ONE की वीकली इवेंट सीरीज में अपने दूसरे मुकाबले के लिए रिंग में कदम रखेंगे और उनकी भिड़ंत बेंटमवेट मॉय थाई मैच में पुर्तगाल के फैबियो रीस से होगी।
मॉय थाई जगत में पाकोर्न किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
पांच बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने जून महीने में डेब्यू करते हुए छाप छोड़ी थी। उन्होंने राफी बोहिच को पहले ही राउंड में नॉकआउट किया था।
वहीं रीस की बात करें तो ONE Friday Fights में उनका प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है और उन्होंने इसकी शुरुआत फरारी फेयरटेक्स को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर की थी।
“सेंसेशनल” ने उसके बाद दूसरे मुकाबले में पहले राउंड में फिनिश हासिल किया, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन नीचे ही गिरा है।
अब पाकोर्न पर एक बड़ी जीत उनके करियर को फिर से पटरी पर ला सकती है।
को-मेन इवेंट में कोमावट एफए ग्रुप का सामना 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सिवाकोर्न पीके साइन्चाई से होगा।
कोमावट शुरुआत से ही लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE के शोज़ का खास हिस्सा रहे हैं, उन्होंने ONE Friday Fights 1 में अपना डेब्यू किया था।
25 वर्षीय स्टार उसके बाद से ढेर सारे मुकाबले में उतरे हैं और उनका रिकॉर्ड 4-2 का रहा है।
सिवाकोर्न पिछले साल अपनी टीम के साथी पोर्नसिरी पीके साइन्चाई की हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होंगे।
24 वर्षीय स्टार ने अपने प्रमोशनल करियर की शुरुआत काफी शानदार की है। उन्होंने अपने दोनों मैचों को सर्वसम्मत निर्णय से जीतने में सफलता पाई है।
एक अन्य 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में तीन डिविजन के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडथोंगथाई सोर सोमाई अपनी चौथी जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे और उनका सामना उज़्बेकिस्तान के उभरते स्टार असलमजोन ओर्तिकोव से होगा।
ओर्तिकोव ONE के बैनर तले चार मैचों को जीत चुके हैं और 21 वर्षीय स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 18-0 है।
MMA एक्शन की बात करें तो कज़ाकबाई तिलेनोव फरवरी में आई जीत के बाद एक और मैच अपने नाम करना चाहेंगे। इस बार उनकी टक्कर अपराजित रूसी स्टार इदरिस अब्दुराशिदोव से बेंटमवेट फाइट में होगी।
फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स ली जुन यंग और जॉन क्लॉड सैकलेग अपने-अपने ONE करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे।
ONE Friday Fights 78 का फुल फाइट कार्ड
- पाकोर्न पीके साइन्चाई vs. फैबियो रीस (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- कोमावट एफए ग्रुप vs. सिवाकोर्न पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- खुनपोनोई सोर सोमाई vs. टानाचार्ट पोर पैटचारावट (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- टोंगलैमपून एफए ग्रुप vs. टॉपगन कोर कैनलुआक (मॉय थाई – 119 पाउंड कैचवेट)
- गॉट टाइपेटबुरी vs. योडकिटी फिएटपाथुम (मॉय थाई – 122 पाउंड कैचवेट)
- डेटफुपा चोटबांगसाइन vs. रोडबेंज़ पीके साइन्चाई (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट)
- योडथोंगथाई सोर सोमाई vs. असलमजोन ओर्तिकोव (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
- शिन डोंग ह्युन vs. योटा शिगेमोरी (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
- जी चिंग फीबी लो vs. मोआ कार्लसन (मॉय थाई – विमेंस एटमवेट)
- जियानी डे लिउ vs. कुरोदा नाओया (किकबॉक्सिंग – 119 पाउंड कैचवेट)
- कज़ाकबाई तिलेनोव vs. इदरिस अब्दुराशिदोव (MMA – बेंटमवेट)
- ली जुन यंग vs. जॉन क्लॉड सैकलेग (MMA – फ्लाइवेट)